धनतेरस में 50 करोड़ से अधिक का कारोबार पर्व. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में बढ़ी रौनक फोटो नं. 6,7 कैप्सन-धनतेरस पर बाजार में भीड़.प्रतिनिधि, कटिहारजिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी. छोटे-बड़े हर बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के मंगल बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड, न्यू मार्केट रोड, एमजी रोड, मिरचाईबाड़ी, बड़ा बाजार सहित विभिन्न बाजारों में लोग खरीदारी करते देखे गये. अलग महत्व होने की वजह से धनतेरस के दिन हर साल खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ होती है. चुनावी तपिश समाप्त होने के बाद सोमवार को धनतेरस के बहाने बाजारों में फिर से रौनक लौट आयी. धनतेरस में भी खास वस्तु खरीदने की मान्यता है. यही वजह है कि मेटल, सोना-चांदी, फ्रीज, कंप्यूटर, टीवी, आयरन, अलमीरा आदि के दुकानों व शोरूम में अत्यधिक भीड़ देखी गयी. जानकारों की मानें तो जिले में आज पचास करोड़ से आदि का कारोबार रहा है. -सवेरे से ही बाजार पहुंचने लगे थे लोगखरीदारी को लेकर सवेरे से ही लोग बाजार पहुंचने लगे थे. धनतेरस की खरीदारी को लेकर दोपहर तक बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ की वजह से शहर के प्रमुख बाजार जाम से घंटों जूझता रहा. खरीदारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह था. लोग परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खरीदारी करने के लिए बाजार में पहुंचे थे. खासकर खरीदारी करने वालों की अधिक भीड़ होने की वजह से शहर का मंगलबाजार, एमजी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, कालीबाड़ी रोड, न्यू मार्केट, पुराना बाटा चौक, शहीद चौक, शिव मंदिर चौक आदि जाम से जूझता रहा. -सोना-चांदी के दुकान में अत्यधिक भीड़खरीदारी को लेकर सबसे अधिक भीड़ सोना-चांदी के दुकानों पर देखी गयी. सोना व चांदी के सिक्के के खरीदारी को लेकर लोग ज्यादा उत्साहित थे. मान्यता के अनुरूप लोग सोना-चांदी के बने कोई भी आभूषण खरीद कर धनतेरस की महत्ता को परिलक्षित किया है. दूसरी तरफ लोग आज टीवी, फ्रीज, अलमीरा, आयरन सहित धातु से बने कई उपयोग करने वाली सामग्री की खरीदारी में जुटे रहे. देर रात तक लोगों ने खरीदारी की. -कहते हैं चेंबर अध्यक्षचेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी ने बताया कि धनतेरस के दिन आम दिनों की तुलना में लोग खरीदारी को शुभ मानते हैं. इस दिन कितने का करोबार हुआ है. इसका ठोस आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन 50 से सौ करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है.
BREAKING NEWS
धनतेरस में 50 करोड़ से अधिक का कारोबार
धनतेरस में 50 करोड़ से अधिक का कारोबार पर्व. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में बढ़ी रौनक फोटो नं. 6,7 कैप्सन-धनतेरस पर बाजार में भीड़.प्रतिनिधि, कटिहारजिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी. छोटे-बड़े हर बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement