15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत का हैट्रिक लगाने में सफल रहे तारकिशोर

जीत का हैट्रिक लगाने में सफल रहे तारकिशोर कटिहार. महागंठबंधन के लहर के बीच कटिहार सीट से निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद ने जीत का हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे. श्री प्रसाद ने जदयू के विजय सिंह को 14894 मतों के अंतर से पराजित किया. जबकि एनसीपी के डॉ रामप्रकाश महतो तीसरे स्थान […]

जीत का हैट्रिक लगाने में सफल रहे तारकिशोर कटिहार. महागंठबंधन के लहर के बीच कटिहार सीट से निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद ने जीत का हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे. श्री प्रसाद ने जदयू के विजय सिंह को 14894 मतों के अंतर से पराजित किया. जबकि एनसीपी के डॉ रामप्रकाश महतो तीसरे स्थान पर रहे. इस सीट से कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. अधिकांश उम्मीदवारों के जमानत जब्त हो गयी. जीत के बाद श्री प्रसाद के समर्थकों में उत्साह का माहौल है. विकास को आगे बढ़ायेंगे : तारकिशोर कटिहार सदर सीट से जीत का हैट्रिक लगाने वाले भाजपा के तारकिशोर प्रसाद अपने जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जनता को साधुवाद दिया. जीत के बाद बातचीत में श्री प्रसाद ने कहा कि कटिहार विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं. लेकिन अभी भी कई काम किये जाने हैं. गांव को सड़कों से जोड़ना, पुल-पुलिया का निर्माण सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि क्षेत्रों में कई अधूरे कामों को पूरा करने के लिए कटिहार की जनता ने उन्हें फिर से प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है. कटिहार का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है. कटिहार में प्रत्याशियों को मिले मत————————–क्रम संख्या – प्रत्याशी का नाम – दल – मत——– ——————- —————— ——— 1. – अरविंद ख्वाब – बसपा – 842 2. – तार किशोर प्रसाद – भाजपा – 66048 3. – डॉ राम प्रकाश महतो – एनसीपी – 18856 4. – विजय सिंह – जदयू – 51154 5. – असगर अली – भाकपा माले – 1247 6. – आशिष कुमार बलिदानी – जद राष्ट्रवादी – 597 7. – नसीम – एसडीपीआइ – 1062 8. – मनोज कुमार साह – बीएमपी – 326 9. – मो रूस्तम – आम और हम पार्टी – 315 10. – शिवेश कुमार – राष्ट्र सेवा दल – 277 11. – शैलेश कुमार सिंह – आईयूएमएल – 404 12. – अमरेंद्र कुमार सिंह – निर्दलीय – 824 13. – अशोक कुमार भगत – निर्दलीय – 1274 14. – कन्हाई मंडल – निर्दलीय – 748 15. – जनार्दन सिंह – निर्दलीय – 998 16. – जयनंदन पासवान – निर्दलीय – 1801 17. – जहूर आलम – निर्दलीय – 799 18. – पंकज झा – निर्दलीय – 757 19. – राम लखन साह – निर्दलीय – 1069 20. – बिनोद सिंह – निर्दलीय – 951 21. – समरेंद्र कुणाल – निर्दलीय – 1777 22. – समीर कुमार झा – निर्दलीय – 402

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें