मनिहारी में कांग्रेस : पूनम बनी कोढ़ा की विधायक फोटो नं. 31 कैप्सन – खुशी मनाते पूनम पासवान के परिजन.मनिहारी. मनिहारी की बेटी पूनम पासवान के कोढ़ा विधायक बनने पर मनिहारी में भी खुशी का लहर है. नवनिर्वाचित कोढ़ा कांग्रेस विधायक पूनम पासवान मनिहारी प्रखंड की बाघमारा की रहने वाली है. इनकी जीत पर बघमारा पंचायत में भी खुशी का माहौल है. स्थानीय लोगों ने इनके परिवार को जीत की बधाई दी. नवनिर्वाचित कोढ़ा विधायक पूनम पासवान के पिता भरत लाल पासवान सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं. जबकि माता चंद्रिका देवी शिक्षिका है. परिजनों ने उनकी 105 वर्षीय दादी पतिया देवी को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की. उनकी चार बहन और दो भाई है. कोढ़ा विधायक की बहन नीलम कुमारी, सुषमा कुमारी, स्मृति राज, रेशमी रेडवानियां और भाई अंकुश कुमार आनंद, विक्रम भी काफी खुश हैं. सभी जीत से काफी उत्साहित हैं. नवनिर्वाचित कोढ़ा विधायक के पिता भरत लाल पासवान ने बताया कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी में काफी सक्रिय थी. वे फिल्म सेंसर बोर्ड की सदस्य रही थी. इसके अलावे आंबेडकर बोर्ड के सदस्य रही है. वे कांग्रेस पार्टी की कटिहार जिलाध्यक्ष रह चुकी है. अभी प्रदेश महासचिव थी. उन्होंने कहा कि बहुत खुशी हुई. कोढ़ा की जनता ने मेरी बेटी को अपना समर्थन देकर विजयी बनाया है. उन्होंने इस जीत का श्रेय कोढ़ा की जनता को दिया है. मनी होली व दीवालीकोढ़ा से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान की जीत पर उनके समर्थकों ने उनके घर के बाहर जमकर फटाखे फोड़े एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर उनके समर्थन में जिंदा बाद के नारे भी लगाये गये.
BREAKING NEWS
मनिहारी में कांग्रेस : पूनम बनी कोढ़ा की विधायक
मनिहारी में कांग्रेस : पूनम बनी कोढ़ा की विधायक फोटो नं. 31 कैप्सन – खुशी मनाते पूनम पासवान के परिजन.मनिहारी. मनिहारी की बेटी पूनम पासवान के कोढ़ा विधायक बनने पर मनिहारी में भी खुशी का लहर है. नवनिर्वाचित कोढ़ा कांग्रेस विधायक पूनम पासवान मनिहारी प्रखंड की बाघमारा की रहने वाली है. इनकी जीत पर बघमारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement