18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादित जमीन को खरीदने से बढ़ रहा भू-विवाद

विवादित जमीन को खरीदने से बढ़ रहा भू-विवादप्रतिनिधि, कटिहारजिले में विवादित जमीन कौड़ी के भाव खरीदकर उस जमीन पर दखल करने को लेकर अक्सर खूनी संघर्ष होते आ रहा है. विवादित जमीन की खरीद फरोख्त करने से जिले में जमीनी विवाद काफी गहरा गया है. सहायक थाना क्षेत्र में यह घटना कोई नयी नहीं है. […]

विवादित जमीन को खरीदने से बढ़ रहा भू-विवादप्रतिनिधि, कटिहारजिले में विवादित जमीन कौड़ी के भाव खरीदकर उस जमीन पर दखल करने को लेकर अक्सर खूनी संघर्ष होते आ रहा है. विवादित जमीन की खरीद फरोख्त करने से जिले में जमीनी विवाद काफी गहरा गया है. सहायक थाना क्षेत्र में यह घटना कोई नयी नहीं है. ललियाही स्थित बुद्धूचौक व उसके आसपास के जगह में अब भी सैकड़ों एकड़ विवादित जमीन है, जिसपर दखल करने के लिए खूनी संघर्ष हो रहा है. बीते गुरूवार की रात सहायक थाना क्षेत्र के बरमसिया ब्रहमचारी मैदान के समीप मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों पर जमीन विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने ताबड़ तोड़ गोली फायरिंग कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल रिके श के कनपट्टी में गोली लगी, चमक लाल को हाथ व प्रवीण सिंह को सीने में छूती गोली निकल गयी, जिसमें घायल रिकेश की स्थिति अब भी गंभीर बताया जा रहा है. मामले में चमकलाल ने बताया कि आरोपियों ने 12 राउंड गोली फायर किया जिसमें तीनों घायल हो गये थे. -करोड़ों के जमीन को लेकर हुई गोलीबारीघायल चमकलाल यादव व रिकेश के भाई नीलेश ने बताया कि लख्खू राय की 3.40 एकड़ जमीन का ऐंग्रीमेंट रिकेश, रिंकु, चमकलाल यादव व प्रवीण सिंह ने ऐंग्रीमेंट कराया था, जिसमें विवाद था. उसी विवाद को लेकर बीती रात दूसरे पक्ष के टूनटून, मणिकांत यादव, रविकांत सहित एक अन्य लोगों ने कहा कि उक्त जमीन वे लोग लिये है वह जमीन छोड़ दो. लेकिन रिकेश सहित अन्य लोगों ने उसकी बात नहीं मानी तो उन लोगों ने उसे गोली मार दिया. बाजार में उक्त जमीन का मुल्य करोड़ों रुपये है विवादित होने के कारण उक्त भू भाग को कोड़ी के भाव खरीदकर उसपर दखल को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है. -पूर्व में भी घटती रही है इस प्रकार की घटनाजिले तो जमीनी विवाद से अछूता नही रहा लेकिन शहरी क्षेत्रों में भी इस प्रकार की घटना में काफी बढोत्तरी हुई है. बीते अक्टूबर माह में जमीन विवाद में ही नगरथाना क्षेत्र के दुर्गापूर में एक निर्दयी चाचा ने कुछ धूर जमीन के लिए अपने भतीजी व उसके मौसेरे भाई को जिंदा जला दिया था, इसके अतिरिक्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन में भी जमीन विवाद को लेकर आरोपियों ने गोली बारी की जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से भी घायल हो गया था. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही रंगरा फाटक में आदिवासी दंपती को गोली मार दिया गया था, जिसमें महिला की मौत हो गयी थी उक्त मामले में भी पुलिस की काफी फजीयत हुई थी. उक्त मामले में कटिहार सदर प्रखंड के भवारा पंचायत मुखिया हरेंद्र उरांव पर हत्या का आरोप लगाया गया था, पुलिस उसे गिरफ्तार भी की थी. जिले की अगर बात की जाये तो भूमि विवाद में प्रत्येक माह आधा दर्जन से भी अधिक लोगों की हत्या व दो दर्जन से भी अधिक हिंसक झड़प होती आ रही है. इसपर अंकुश लगाना पुलिस के लिए संभव नहीं दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें