कटिहार में वृद्ध की पीट कर हत्यामामला दर्जबुधवारी हाट के पास आम के बगीचा में मिला शवआरोपी दामोदर मंडल गिरफ्तारप्रतिनिधि, अमदाबाद (कटिहार)प्रखंड अंतर्गत मुरलीराम टोला निवासी दशरथ मंडल (60) की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव को आम बगीचा में फेंक दिया गया. गुरुवार रात करीब 10 बजे दशरथ मंडल अपनी बेटी के घर लक्खी टोला गया था. पुत्र रोहित मंडल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब चार-पांच बजे के बीच दुर्गापुर स्थित बुधवारी हाट से मोबाइल फोन से सूचना दिया गया कि तुम्हारे पिता को पीट-पीट कर मार दिया गया है. उनका शव बुधवारी हाट के पास आम के बगीचा में पड़ा हुआ है. दामाेदर ने दशरथ के साथ की थी मारपीटवहां पहुंचने पर पता चला कि दामोदर मंडल पिता कृतिवास मंडल ने पिता के साथ मारपीट किया है. दामोदर मंडल के साथ और लोग थे, जिसका पता नहीं चल पाया है. दामोदर मंडल गौरीकांत टोला का रहनेवाला है. रोहित ने बताया कि मामले को लेकर अमदाबाद थाना में लिखित शिकायत की गयी है, इसमें दामोदर मंडल का नाम स्पष्ट किया गया है. मामले को लेकर अमदाबाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने कहा कि मृतक के पुत्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. दामोदर मंडल को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. उसे जेल भेजा जायेगा और मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
कटिहार में वृद्ध की पीट कर हत्या
कटिहार में वृद्ध की पीट कर हत्यामामला दर्जबुधवारी हाट के पास आम के बगीचा में मिला शवआरोपी दामोदर मंडल गिरफ्तारप्रतिनिधि, अमदाबाद (कटिहार)प्रखंड अंतर्गत मुरलीराम टोला निवासी दशरथ मंडल (60) की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव को आम बगीचा में फेंक दिया गया. गुरुवार रात करीब 10 बजे दशरथ मंडल अपनी बेटी के घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement