कटिहार : बिहार विधानसभा के पांचवें व अंतिम चरण के चुनाव के अंतिम पड़ाव में कदवा विधानसभा क्षेत्र के द्वाश्य पंचायत में ग्रामीणों व अद्धसैनिक बल के जवानों के बीच झड़प में अद्धसैनिक बल के जवानों ने 16 राउंड हवाई फायरिंग की. इससे ग्रामीण दहशत में आ गये.
सूत्रों के अनुसार मतदान केंद्र के परिधि क्षेत्र में जमघट लगाने को लेकर ग्रामीण व अद्धसैनिक बल के जवानों के बीच विवाद हुआ. जब जवानों ने ग्रामीणों को भगाने का प्रयास किया, तो वह जिद पर अड़ गये. तब अद्धसैनिक बल के जवानों ने ग्रामीणों पर लाठियां चटका दीं. इससे ग्रामीण आक्रोशित होकर अर्द्धसैनिक बल पर पथराव कर दिये, जिससे कई जवान घायल हो गये. उधर कई ग्रामीणों को भी चोटें आयी हैं. हालांकि सूचना मिलने तक अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने हवाई फायरिंग की,
जिसमें किसी के भी हताहत होने की सूचना नही है. वहीं कोढ़ा विधान सभा क्षेत्र के दिलारपुर में भी अर्द्धसैनिक बल द्वारा ग्रामीणों पर डंडा चटकाने को लेकर मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ. पर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के हस्तक्षेप से मामले को शांत करा उन बूथों पर मतदान पुन: आरंभ करा लिया गया.
चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह एसपी डॉ सिद्धार्थ के निर्देश पर सातों विधान सभा क्षेत्रों के 1682 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जिले में चुनाव भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर 68 कंपनी अद्धसैनिक बल की तैनाती की गयी थी. संवेदनशील बूथों पर अद्धसैनिक बल चुस्ती के साथ तैनात थे.
बूथ लुटेरो को देखते गोली मारने का भी निर्देश जारी किया गया था. मतदान केंद्र पर हुई ग्रामीण व अद्धसैनिक बलों में झड़प—जिले के कोढा प्रखंड के दिलारपुर बूथ संख्या 32 व 33 में मतदान के दौरान एक मतदाता द्वारा मतदान चिह्न मिटाने के लिए अद्धसैनिक बल के जवान ने उसे पीट दिया.
इसके कारण वहां स्थिति बिगड़ गयी. स्थानीय लोग अद्धसैनिक बल का विरोध करने लगे, जिससे वहां की स्थिति बिगड़ गयी. ग्रामीणों ने अद्धसैनिक बल पर दवाब बनाना शुरू कर दिया. इससे मतदान केंद्र का माहौल बिगड़ने लगा. पारा मिलिट्री फोर्स के साथ झड़प की बात सुनते ही आइटीबीपी जवान घटनास्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों को पीटने लगे.
इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने मुख्य सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी डॉ सिद्धार्थ, एसडीपीओ लाल बाबू यादव, एसडीओ सुभाष प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे व मामले को शांत कराया.
इस बीच उक्त मतदान केंद्र पर तकरीबन एक घंटे से अधिक देर तक मतदान प्रभावित रहा. डंडखोरा के नवादा में जवानों ने ग्रामीण को पीटाडंडखोरा के नवादा में मतदान केंद्र संख्या 22 व 23 में मतदान केंद्र के समीप खड़े लोगों पर अद्धसैनिक बलों ने डंडा बरसाया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वह मतदान केंद्र के परिधि से बाहर थे,
लेकिन अद्धसैनिक बलों ने उनके घर में घुसकर पिटाई. वहीं कटिहार विधानसभा क्षेत्र के गौशाला में भी जिला पुलिस बल व अद्धसैनिक बल के साथ अनबन हो गयी.
इसे काफी मश्क्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया. 68 कंपनियां, पुलिस के जवान व पदाधिकारी थे तैनात–चुनाव आयोग के निर्देश पर कटिहार जिले में 68 अद्धसैनिक बल की कंपनियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था.
जिले के 1682 मतदान केंद्रो पर पारा मिलिट्री फोर्स बीएसएफ, सीआइएसएफ, आइटीबीपी सहित अन्य जवानों को लगाया गया था.
जिला पुलिस बल सहित पटना सहित अन्य जिलों के पुलिस पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया था. 243 संवेदनशील बूथों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. दियारा क्षेत्रों में अश्वरोही दस्ता व गंगा नदी में बोट से दियारा क्षेत्रों की निगरानी सुरक्षा बल के जवान कर रहे थे.