कटिहार विधानसभा: युवाओं में मतदान को लेकर दिखा उत्साह फोटो संख्या-30 से 45 तक कैप्सन- मतदान के लिए लगी कतार रूपेश कुमार, कटिहारकटिहार विधानसभा क्षेत्र में एकाध बूथ पर देर से मतदान शुरू होने की खबर को छोड़ लगभग सभी बूथों पर समय से मतदान शुरू हुआ. सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की भीड़ विभिन्न बूथों पर अच्छी-खासी संख्या में देखी गयी. लोग कतारबद्ध होकर मतदान करते देखे गये. विधानसभा क्षेत्र में मतदान कुल मिला कर शांतिपूर्ण रहा. किसी भी तरह की अप्रिय घटना की किसी भी बूथ से सूचना प्राप्त नहीं हुई. बूथों पर महिलाओं की अच्छी खासी संख्या देखी गयी. कई बूथों पर नये मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. दोपहर तक मतदाताओने अच्छी संख्या में अपने वोट डाल चुके थे. प्राय: बूथों पर सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय सुरक्षा बल को दिया गया था. सुरक्षा बल द्वारा मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार पर ही परिचय पत्र की जांच कर अंदर जाने का आदेश मतदाताओं को दे रहे थे. कुल मिला कर मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य किले की तरह केंद्रीय सुरक्षा बल ने कर रखी थी. शहरी क्षेत्रों में मतदान को लेकर सुबह से ही चौक-चौराहों पर सन्नाटा देखा गया. इक्के-दुक्के वाहनों को छोड़ सड़क पर वाहन नहीं के बराबर देखा गया. देर शाम मतदाताओं ने सभी प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में बंद कर दिये. वोटिंग प्रतिशत-63.68 प्रतिशत2010 विस चुनाव -60.22 प्रतिशत2014 लोकसभा चुनाव 65.10 प्रतिशतमुख्य खबर-शहर के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर दिखा उत्साहनगर निगम क्षेत्र सहित कटिहार विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह देखते ही बना. महिलाएं, पुरुष एवं युवाओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह था. प्रभात खबर की टीम ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का जायजा लिया. हल्का कचहरी, विनोदपुर के मतदान केंद्र संख्या 154 पर सुबह 7.15 बजे टीम जब पहुंची, तो वहां महिलाएं एवं पुरुष अलग-अलग लंबी कतार में खड़े थे. पीठासीन पदाधिकारी अशिक लाल यादव ने बताया कि मतदान कार्य समय पर शुरू हुआ. उमा देवी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र संख्या 111, 112 तथा 113 पर मतदान कार्य समय पर शुरू हुआ. इस मतदान केंद्र पर तीन बूथ होने के कारण सुरक्षा बल द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. बड़ी संख्या में वोटर जहां लाइन में खड़े थे, वहीं कई वोटर मतदान केंद्र के बाहर भी भीड़ समाप्त होने का इंतजार कर रहे थे. राजेंद्र प्रसाद पथ स्थित प्राथमिक विद्यालय हरिजन पाठशाला में भी समय पर मतदान शुरू हुआ. आदर्श उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी के बूथ संख्या 90, 91, 92 तथा 95 पर भी अच्छी खासी संख्या में मतदाताओं ने सुबह से ही मतदान में भाग लिया. इस मतदान केंद्र पर युवा मतदाताओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी. टीम लगभग आठ बजे मिरचाईबाड़ी स्थित इंदिरा गांधी पुस्तकालय के बूथ संख्या 60 एवं 60ए एवं 97 पर पहुंची. यहां काफी भीड़ देखी गयी. बूथ संख्या 97 के पीठासीन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सुबह 8.00 बजे बताया कि कुल 1136 मतदाताओं में से 118 मतदाता मतदान कर चुके हैं. बूथ संख्या 60 के पीठासीन पदाधिकारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि कुल 1165 मतदाता में से 46 मतदाता सुबह 8.00 बजे तक मतदान कर चुके थे. इसी मतदान केंद्र के बूथ संख्या 60ए के पीठासीन पदाधिकारी मो मनौव्वर आलम ने बताया के कुल 456 वोटरों में से सुबह 8.00 बजे तक 69 लोग वोट डाल चुके हैं. यहां सुरक्षा व्यवस्था चुस्त देखने को मिली. मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी के बूथ संख्या 257 को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया था. यहां सभी तरह की सुविधाएं थीं, लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग आदर्श मतदान केंद्र में प्राप्त सुविधा का लाभ उठाने से वंचित हो रहे थे. इस केंद्र पर कुल 1204 मतदाताओं में सुबह नौ बजे तक 145 वोट डाले जा चुके थे. हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय मिरचाईबाड़ी के बूथ संख्या 59 में कुल 1435 में 113 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. इसी मतदान केंद्र संख्या 58 पर कुल 686 में 137 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. मध्य विद्यालय हवाई अड्डा मतदान केंद्र संख्या 163 पर कुल 1427 वोटरों में से सुबह नौ बजे तक 156 लोग मत डाल चुके थे. बूथ संख्या 164 पर कुल 1340 में 152 एवं बूथ संख्या 165 पर कुल मतदाता 1222 में से 137 तथा बूथ संख्या 166 में कुल मतदाता 1256 में से 207 लोग वोट डाल चुके थे. इसी मतदान केंद्र के बूथ संख्या 165 पर 19 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ. इन मतदान केंद्रों पर अच्छी खासी संख्या में मतदाता उपस्थित थे. कटिहार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर सुबह के समय मतदान में तेजी रही. दोपहर तक यह सिलसिला चलता रहा ऐसे पड़े वोट08 बजे: 05.30 प्रतिशत09 बजे: 12.53 प्रतिशत10 बजे: 18 प्रतिशत11 बजे: 25 प्रतिशत12 बजे: 30.20 प्रतिशत01 बजे: 37.20 प्रतिशत02 बजे: 42.50 प्रतिशत03 बजे: 54.65 प्रतिशत04 बजे: 61.86 प्रतिशत05 बजे: 63.68 प्रतिशतएक वोट खुद के लिए भी ——————-तारकिशोर प्रसाद ————-विधायक सह भाजपा प्रत्याशी ताराकिशोर प्रसाद ने वोट करने के बाद कहा कि उन्हें पांच वर्ष में किये कार्यों के आधार पर लोग वोट कर रहे हैं. हमारी जीत सुनिश्चित है तथा एनडीए की सरकार भी बनेगी. विजय सिंह:————-मेयर व महागंठबंधन के उम्मीदवार विजय सिंह ने भी मतदान करने के बाद कहा कि महागंठबंधन की लहर है. नीतीश के कार्यों को देख कर लोग मतदान कर रहे हैं. बिहार में हमारी ही सरकार बनेगी. मतदान की क्या स्थिति रही पूरे विधानसभा क्षेत्र में——————————कटिहार विधानसभा क्षेत्र में कुछ बूथों को छोड़ कर लगभग सभी मतदान केंद्रों पर समय पर मतदान शुरू हुआ. जिले में सिर्फ कटिहार विधानसभा क्षेत्र में इस बार मतदाताओं वीवीपैट की व्यवस्था किये जाने को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया. कहीं-कहीं वीवीपैट के इस्तेमाल की जानकारी आम मतदाताओं को नहीं दिये जाने पर उनमें रोष देखा गया. लोगों में मतदान को लेकर सुबह से ही काफी उत्साह देखा गया. लोग अपने घरों से महिलाओं एवं व वृद्धों को लेकर मतदान केंद्रों पर एक साथ जाते देखे गये. कई वृद्धों को उनके घरों के पुरुष सदस्य द्वारा मोटरसाइकिल, रिक्शा इत्यादि का सहारा लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंचाते देखा गया. मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों का रवैया भी सहयोगात्मक रहाइनका वोट विकास के लिए ———————–प्राथमिक विद्यालय हरिजन पाठशाला के बूथ संख्या 119 के विभूति साहा बीए पार्ट टू की छात्रा ने कहा कि पहली बार मतदान किया. काफी अच्छा लगा, बिहार के विकास व स्थानीय समस्याओं को दूर करने के लिए मतदान करना जरूरी है. मिरचाईबाड़ी स्थित पुस्तकालय के मतदान केंद्र में लॉ की छात्रा निधि कुमारी ने पहली बार वोट डाला और कहा कि उन्होंने अच्छे उम्मीदवार व अच्छी सरकार बिहार में बने इसके लिए मतदान किया है. इनका वोट बिहार के लिए———————- लोहिया नगर निवासी 80 वर्षीया महारानी देवी ने आदर्श उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी के केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने कहा कि यह हमारा अधिकार है, इसलिए इस उम्र में भी मतदान करने आयी हूं. युवाओं ने जमकर किया मतदान————————-कटिहार विधानसभा क्षेत्र में युवा मतदाताओं में अच्छी खासी संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी. युवा मतदाताओं ने इस चुनाव में जम कर भाग लिया. इनमें युवतियां भी थीं. शहरी क्षेत्र के ज्यादातर युवा मतदाता शिक्षित होने के कारण मतदान के प्रति सजग दिखे. ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवा मतदाताओं में जम कर भाग लिया. बुजुर्गों की भी इस मतदान में अच्छी खासी भागीदारी सुबह से ही देखी गयी. घर के लोग बुजुर्गों को मोटरसाइकिल, साइकिल, रिक्शा इत्यादि वाहनों के सहारे मतदान केंद्रों पर पहुंचाते देखे गये. ऐसे मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों एवं युवा मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी देखी गयी. जहां अधिक संख्या में बूथ बनाये गये थे. इन मतदान केंद्रों में महेश्वरी एकेडमी, आदर्श उच्च विद्यालय, इंदिरा गांधी पुस्तकालय, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय हवाई अड्डा आदि ऐसे मतदान केंद्र थे. जहां एक से अधिक मतदान केंद्र बनाये गये थे. कहीं इवीएम खराब तो कहीं देर से मतदान हुआ शुरू ——————————नगर निगम क्षेत्र के कटिहार हाइस्कूल के बूथ संख्या 107 पर इवीएम खराब हो जाने के कारण उस मतदान केंद्र के सभी इवीएम को बदल दिया गया. इसी मतदान केंद्र के बूथ संख्या 108 एवं 109 में वीवीपैट को भी खराब रहने के कारण बदल दिया गया. मतदान केंद्र के सेक्टर ऑफिसर मो शिवले आलम ने बताया कि मतदान कार्य थोड़ी देर के पश्चात उक्त सभी बूथों पर सामान्य रूप से शुरू कर दिया गया. इसी तरह नया टोला स्थित झुनझुनवाला धर्मशाला के बूथ संख्या 184 पर एक घंटा लेट से मतदान शुरू हुआ. बूथ संख्या 49 पर भी इवीएम में तकनीकी खराबी होने की शिकायत प्राप्त हुई थी. सुबह से ही बूथों पर लगी रही भीड़————————-कटिहार विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. दोपहर तक मतदान केंद्रों पर लोगों की उपस्थिति कम होते देखी गयी. प्रथम चार घंटे में जहां मतदान का प्रतिशत लगभग चार फीसदी देखा गया, वहीं बारह बजे दोपहर के बाद प्रत्येक घंटे मतदान की प्रतिशत में गिरावट देखी गयी. दोपहर में धूप रहने के कारण मतदान केंद्रों पर मतदाता कम दिखे. दो बजे के पश्चात देर शाम तक मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या देखी गयी. कुल मिला कर दोपहर में मतदाताओं स्थिति मतदान केंद्रों पर सामान्य रही.
BREAKING NEWS
कटिहार विधानसभा: युवाओं में मतदान को लेकर दिखा उत्साह
कटिहार विधानसभा: युवाओं में मतदान को लेकर दिखा उत्साह फोटो संख्या-30 से 45 तक कैप्सन- मतदान के लिए लगी कतार रूपेश कुमार, कटिहारकटिहार विधानसभा क्षेत्र में एकाध बूथ पर देर से मतदान शुरू होने की खबर को छोड़ लगभग सभी बूथों पर समय से मतदान शुरू हुआ. सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की भीड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement