दीपावली की तैयारी जोरों पर कटिहार. ज्यों-ज्यों दीपावली मनाने का समय नजदीक आता जा रहा है, लोग इसकी तैयारी में व्यस्त होते जा रहे हैं. शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह दिवाली की तैयारी अपने संस्कृति के अनुसार करने में लगे हैं. सर्वप्रथम अपने घर की साफ-सफाई, रंग-रोगन से सजाने में लगे हैं.
घर के आस-पास की साफ-सफाई करने या कराने की शुरुआत कर दी है. हालांकि दीपावली में दीया जलाने की परंपरा पर चाइनिज, चुन्नी बल्व, लैंप, कैंडील आदि हावी होता जा रहा है. दीपावली के मौके पर शुद्ध सरसों का तेल या घी के दीये जलाये जाने से जहां पर्यावरण को शुद्ध करने में मदद मिलती है. वहीं किरासन तेल आदि के दीये जलाने से प्रदूषण भी पैदा होता है. ऐसे में लोग चुन्नी बल्व आदि का उपयोग बेहतर मानते हैं और धीरे-धीरे इसका बाजार भी विस्तृत होता जा रहा है. दीपावली के मौके पर लक्ष्मी पूजा की तैयारी भी लोग करना शुरू कर दिया है.