Advertisement
महागंठबंधन धोखा है इस धोखे में नहीं आना : राजनाथ सिंह
बरारी (कटिहार) : भारत सरकार के गृहमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय नेता राजनाथ सिंह व सांसद रामकृपाल यादव ने बरारी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. श्री सिंह ने कहा कि महागंठबंधन एक धोखा है. इस धोखे में नही आना है. बिहार परिवर्तन की राह पर चल पड़ा है. अब […]
बरारी (कटिहार) : भारत सरकार के गृहमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय नेता राजनाथ सिंह व सांसद रामकृपाल यादव ने बरारी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. श्री सिंह ने कहा कि महागंठबंधन एक धोखा है. इस धोखे में नही आना है. बिहार परिवर्तन की राह पर चल पड़ा है.
अब बिहार में भाजपा की सरकार को बनने से कोई नहीं रोक सकता. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लालू व नीतीश पर प्रहार कर कहा बिहार की जनता को लालू ने 15 वर्षों व नीतीश ने 10 वर्षों तक भुलावे में रखा. गांव में बिजली, खेत में पानी, मुहल्लों में सड़क, घर में शौचालय, शिक्षा में गिरावट, इतनी खराब स्थिति बिहार की कर दी.
फिर भी नीतीश व लालू वोट मांगते हैं. अरे! काम तो किया नहीं और वोट मांगते हैं. श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस को 40 साल, लालू को 15 साल और नीतीश को 10 साल सरकार चलाने का मौका दिया. पांच साल भाजपा को बिहार में सरकार चलाने का मौका मिलना चाहिए.
हम चाहते हैं कि बिहार में शांति व्यवस्था कायम हो, सुरक्षा बल जितनी लगेगी दूंगा. लालू-नीतीश ने बिहार को नारकीय स्थिति में पहुंचा दिया. स्टेट ट्यूबेल बंद है, अस्पतालों में दवाई नहीं, जानवरों का उपचार नहीं तो महागंठबंधनबना कर लोगों को धोखा दे रहे लालू व नीतीश. भाजपा की सरकार ने गुजरात, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश में पूर्ण विकास किया है.
चौबीस घंटे बिजली तक नहीं है. धर्म जाति संप्रदाय के नाम पर लालू व नीतीश लोगों को गुमराह कर रहे हैं. वहीं राजनाथ सिंह ने लोगों से विभाष चंद्र चौधरी जीताने की अपील की. गृह मंत्री ने कहा कि 16 वर्षों के कार्यकाल में मोदी जी ने भारत माता का सिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है. पूरा देश विकास के पथ पर है.
बिहार को एक लाख 65 हजार करोड़ मोदी सरकार ने दिया है. यह मौका हाथ से ना जाने दें. रामकृपाल यादव ने कहा कि लालू ने यदुवंशियों को नाश कर दिया. अब यदुवंशी भी भैंस पर नहीं बल्कि कंप्यूटर व मोटरसाइकिल पर चढ़ना चाहते, उसे भी विकास चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement