सड़क हादसे में नवजात की मौत, पांच घायल फोटो संख्या-42 कैप्सन-विलाप करते परिजन.प्रतिनिधि, कुरसेला (कटिहार)एनएच-31 पर स्टेट बैंक के समीप सोमवार को पिकअप भान व ट्रक के टक्कर में नवजात की मौत हो गयी. इस हादसे में पांच लोग घायल हैं. घायलों काे पीएचसी कुरसेला में भरती कराया गया है. हादसा उस वक्त घटित हुआ, जब ट्रक व पिकअप भान एक ही दिशा में स्टेट बैंक के किनारे पड़ाव रोड की तरफ मुड़ रहे थे. नवजात व इनकी मां पार्वती देवी सहित परिजन तीन महिलाएं और एक पुरुष गेड़ाबाड़ी में पिकअप भान पर कुरसेला आने के लिए सवार हुए थे. दुर्घटना में मृत नवजात के परिजनों द्वारा बताया गया कि वह सभी पांच माह के मासूम नवजात को पूर्णिया से डॉक्टर के यहां से उपचार करा कर लौट रहे थे. पूर्णिया से सीधा सवारी नहीं मिलने के कारण गेड़ाबाड़ी पहुंचे और यहां से पिकअप भान से कुरसेला आ रहे थे. इसी बीच कुरसेला में दुर्घटना घटित हो गयी. घायल महिलाएं कुंती देवी (45), पार्वती देवी (22) नवजात की मां, मंजू देवी (32), सुनील हरिजन (45), पूर्णिया जिले के टिकापट्टी क्षेत्र के हरनाचक गांव और पिकअप भान का चालक बच्चन पासवान (38) कटिहार का निवासी बताया गया है. सभी घायल खतरे से बाहर बताये गये हैं. कुरसेला थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के साथ वाहनों को जब्त कर लिया है. ट्रक के ठोकर खाने से पिकअप भान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से पिकअप भान के चालक और अंदर के घायल महिलाओं को बाहर निकाला गया. टक्कर खाने वाले पिकअप भान का नंबर बीआर-39ए-2989 व ट्रक का नंबर बीआर-11जी-5392 अंकित था.
BREAKING NEWS
सड़क हादसे में नवजात की मौत, पांच घायल
सड़क हादसे में नवजात की मौत, पांच घायल फोटो संख्या-42 कैप्सन-विलाप करते परिजन.प्रतिनिधि, कुरसेला (कटिहार)एनएच-31 पर स्टेट बैंक के समीप सोमवार को पिकअप भान व ट्रक के टक्कर में नवजात की मौत हो गयी. इस हादसे में पांच लोग घायल हैं. घायलों काे पीएचसी कुरसेला में भरती कराया गया है. हादसा उस वक्त घटित हुआ, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement