बरारी (कटिहार) : प्रखंड के दुर्गापुर सुखासन के मैदान में सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महागंठबंधन के उम्मीदवार नीरज यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी भगाओ देश व बिहार बचाओ. महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी नीरज यादव को लालटेन पर बटन दबा कर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि गुजरात में दंगा के समय अटल जी ने नरेंद्र मोदी को फटकारा लगायी थी.
नरेंद्र मोदी ने काला धन वापस लाने की बात लोकसभा चुनाव में पूरे देश में घूम-घूम कर कहा था. अच्छे दिन लाने का वादा किया था. 15 से 20 लाख प्रत्येक गरीबों के खाते में देने का वादा किया था. लेकिन ये वादा भी पीएम भूल गये. मोदी कहते हैं पेट्रोल सस्ता कर दिये. अब मोदी जनता को दाल के बदले पेट्रोल पिलायेंगे.
बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार का पूर्ण विकास करेंगे और सांप्रदायिक पार्टी भाजपा को भगायेंगे. -56 इंच का सीना हुआ छोटालालू यादव ने मोदी पर वार कर कहा कि 56 इंच का सीना लेकर चलता था अब सीना छोटा हो गया है. लालू ने कहा अमित शाह नरभक्षी है. मोदी ने युवाओं, बेरोजगारों के साथ अन्याय किया है.
लालू ने कहावत सुनाया धान का रोटी तावा में मोदी गया हवा में. मोदी कहता है जंगलराज पार्ट-2 बन रहा है और हमलोग मंडल राज पार्ट-2 बना रहे हैं.-आरएसएस पर बरसे लालू मोहन भागवत ने अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा, दलितों का आरक्षण समाप्त करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के जिंदा रहते कौन माइका लाल आरक्षण समाप्त कर देगा.
गरीब, अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ों को लेकर हम राजनीति में आये हैं और मरते दम तक साथ रहेंगे. लेकिन सांप्रदायिक शक्ति को कभी भी पनपने नहीं देंगे. लालू प्रसाद यादव ने महागंठबंधन प्रत्याशी नीरज यादव के लालटेन निशान पर बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
मौके पर प्रत्याशी नीरज यादव ने भी सभा को संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने किया. मंच पर कांग्रेस नेता अल्तमश दीवान, पूर्व मंत्री मंसूर आलम, अब्दुल मुखिया, विमल मालाकार, सिमरनजीत सिंह, ललिता यादव, मिथिलेश कुमार साह आदि मौजूद थे.