समेली (कटिहार) : महागंठबंधन की सरकार अगर अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी उतार दें तो भी भाजपा गंठबंधन को सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता है. चार चरण के मतदान में ही भाजपा दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. मुझे 10 से 15 साल का मौका दें, तो गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ राज्य की तरह बिहार को खुशहाल राज्य बना दूंगा.
24 घंटे बिजली, गौ हत्या पर रोक, छात्रों को लैपटॉप, छात्राओं को स्कूटी, हर गांव टोला को सड़क व बिजली दूंगा. उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बरारी विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय कृष्णनगर में भाजपा उम्मीदवार विभाष चंद्र चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा.
उन्होंने कहा आपलोग लालू-राबड़ी, नीतीश के 25 साल के कुशासन का हिसाब लें. बिहार में भी बीजेपी की सरकार बने इसके लिए भाजपा प्रत्याशी विभाषचंद्र चौधरी को वोट दें. वहीं मंच संचालन राघवेंद्र कुमार ने किया. इस अवसर पर उपस्थित राज्यसभा के पूर्व सांसद एनके सिंह ने भी संबोधित करते हुए श्री चौधरी को बहुमूल्य मत देकर विजयी बनाने की अपील की. श्री मोदी का सम्मान माला पहना कर नीरज गुप्ता, विमल कुमार राय ने किया.