मनिहारी/अमदाबाद : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने अमदाबाद के बैरिया मदरसा मैदान में जनसभा की. मुख्यमंत्री व पथ निर्माण मंत्री ने महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह के लिए समर्थन मांगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा में कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जो वादे किये,
उसे सत्ता में आकर जुमला बताया. भाजपा ने चुटकी बजा कर समस्या का समाधान करने की बात की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. देश में दाल महंगा हो गया. भारत में 300 जिला सूखे की चपेट में है. केंद्र सरकार को इसकी चिंता नहीं है. काला धन विदेश से वापस लाने के मुद्दे को भी लोकसभा चुनाव के बाद भूल गयी. भाजपा को सिर्फ राज्य पर कब्जा की चिंता है.
देश की समस्या की चिंता नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में मनोहर प्रसाद सिंह को आपने विधायक चुना था. वे इस बार महागंठबंध के कांग्रेस प्रत्याशी हैं. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल को भी आपने देखा है. महागंठबंधन के प्रत्याशी के कार्यकाल को भी देखा है. इसलिए महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह के दुख की घड़ी में हम सभी साथ हैं. मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक से कांग्रेस प्रत्याशी को माला पहनवाया. पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह ने भी महागंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. कांग्रेस प्रत्याशी सह विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष मनिहारी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को रखा. पूर्व विधायक सह मछुआ आयोग अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने भी कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.
मौके पर निरंजन यादव, शिव गोपाल पांडेय, गोपाल कृष्ण यादव, उदित नारायण ओझा, मुनिंद्र यादव, सब्बीर अहमद, बाबूल खान, रामचंद्र सिंह, महेश मंडल, बलराम पोद्दार, शेख राजिक, ललन यादव, सुरेंद्र यादव, मो जफर, डॉ दशरथ सिंह, सुरेंद्र राय आदि मौजूद थे.