मोदी के निशाने पर रहे लालू-नीतीश व सोनिया अंदर के लिए फोटो संख्या-3 से 7 तक कैप्सन-प्रत्याशियों के साथ नरेंद्र मोदी व कुछ इस तरह उमड़ी भीड़.प्रतिनिधि, कटिहारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में सोनिया गांधी, नीतीश कुमार व लालू यादव निशाने पर रहे. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक तरफ जहां बिहार में कांग्रेस द्वारा 35 वर्षों के शासनकाल के दौरान की गयी बिहार की उपेक्षा पर सवाल दागा, तो वहीं लालू-नीतीश के 25 साल के कार्यकाल को भी कठघरे पर रखा. चुनावी सभा में शामिल लोगों से संवाद स्थापित कर श्री मोदी ने सवाल किया कि सोनिया-लालू-नीतीश के इस तिकरी ने 60 साल तक बिहार में राज किया. फिर भी बिहार आज अन्य राज्यों की तुलना विकास के मामले में काफी पीछे है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाएं बिहार के लोगों को नहीं मिल रही है. … अब नीतीश को भगायेगी बिहार की जनतापीएम ने कहा कि आजादी के बाद 35 वर्षों तक कांग्रेस ने शासन किया. उसके बाद बिहार की जनता ने उसे यहां से ऐसा खदेड़ा कि 25 साल के बाद भी बिहार में वापस नहीं हो सके हैं. यही स्थिति लालू जी की भी हुई है. 1990 से 2005 तक यानी 15 वर्ष तक लालू-राबड़ी ने मिल कर बिहार में राज किया. विकास के बजाय बिहार में जंगल राज स्थापित हो गया. 2005 में लालू को बिहार की जनता ने यहां से ऐसा भगाया कि 10 वर्ष बाद भी उनकी वापसी नहीं हो सकी है. अब यही स्थिति नीतीश कुमार के साथ होने वाली है. बिहार की जनता ने संकल्प ले लिया है कि बिहार को रसातल में पहुंचाने वाले नीतीश कुमार को यहां से भगायेंगे. इस चुनाव के बाद नीतीश कुमार भी कहीं दिखाई नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में 60 वर्षों तक शासन करने वाले सोनिया-लालू व नीतीश ने बिहार का भला तो नहीं किया लेकिन अपना भला जरूर किया. आपस में लड़ने के बजाय गरीबी से लड़ें उन्होंने इस चुनावी सभा में पटना के गांधी मैदान में हुए महारैली का जिक्र करते हुए कहा कि पटना में जब वह महारैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उनका स्वागत बम-विस्फोट से किया गया. कई निर्दोष लोग इस बम-विस्फोट में मारे गये. उन्होंने सवाल करते हुए कहा हिंदू-मुसलमान आपस में लड़ने के बजाय गरीबी से लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में गरीबी एक बड़ी समस्या है. बिहार की स्थिति और बदतर है. इसलिए सभी समुदाय के लोगों को मिल-जुल कर रहना चाहिए और गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहिए. -नीतीश को वोट मांगने का अधिकार नहींउन्होंने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने 2010 के चुनाव में कहा था कि अगले चुनाव से पहले बिहार की सभी गांवों में बिजली पहुंच जायेगी. सभी घर बिजली से जगमग करेंगे. अगर सभी घरों में बिजली नहीं पहुंचायेंगे तो लोगों के पास दोबारा वोट मांगने नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के 4000 गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. नीतीश कुमार को वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है. नीतीश ने खुद कहा था कि बिजली नहीं पहुंचा सके तो वोट मांगने नहीं आयेंगे. -बताया तीन मंत्रबिहार के विकास को लेकर पीएम ने अपना तीन सूत्री कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि पढ़ाई, कमाई व दवाई उनकी प्राथमिकता है. पढ़ाई के लिए यहां के बच्चे बाहर जाते हैं. गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिलती है. इसलिए यहां की शिक्षा-व्यवस्था ठीक किया जायेगा. बिहार में रोजगार नहीं होने की वजह से बड़े पैमाने पर युवा वर्ग रोजगार के लिए बाहर जाते हैं. भाजपा की सरकार बनने पर यहां रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों का बेहतर इलाज बिहार में नहीं होता है. अमीर लोगों के लिए इलाज की कई तरह की व्यवस्था है. बिहार में बेहतर हॉस्पिटल बना कर गरीबों के उपचार के लिए मार्ग प्रशस्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विकास के लिए बिजली, पानी, सड़क की जरूरत होती है. बिहार में इसकी स्थिति बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि बिहार की ताकत पानी और यहां की जवानी है. इन दोनों का इस्तेमाल कर बिहार के भाग्य को बदलना है. -इन नेताओं ने किया संबोधितप्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन से पूर्व कई भाजपा व एनडीए के नेताओं से संबोधित किया. प्रधानमंत्री से पूर्व जनसभा को जिन नेताओं ने संबोधित किया उनमें स्थानीय विधायक सह भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद, बरारी के भाजपा प्रत्याशी विभाष चंद्र चौधरी, कोढ़ा के प्रत्याशी महेश पासवान, प्राणपुर के प्रत्याशी बिनोद कुमार सिंह, मनिहारी के लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार उरांव, वरिष्ठ नेता उदय शंकर प्रजापति, राजेश पटावरी, तल्लू बासकी, बिजय गुप्ता, लोजपा जिलाध्यक्ष जाहिद आदि शामिल हैं. पत्रकार दीर्घा में घुसे लोगप्रशासनिक कुव्यवस्था के वजह से चुनावी सभा के दौरान अफरा-तफरी का माहौल था. पत्रकारों के लिए बनाये गये दीर्घा में अफरा-तफरी मची रही. बैरिकेडिंग को धत्ता बता कर कई लोग पत्रकार दीर्घा में घुस गये. समाचार संकलन में पत्रकारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. -10 बजे पूर्वाह्न से ही पहुंचने लगे थे लोगमोदी को सुनने के लिए सुबह 10 बजे से ही मैदान में लोगों का आना शुरू हो गया. हालांकि मीडिया और भाजपा के प्रचार माध्यमों के अनुसार लोगों को 12 बजे मोदी के आगमन की सूचना दी गयी थी. जबकि अधिकारिक रूप से श्री मोदी को 2.45 बजे अपराह्न में पहुंचना था, लेकिन मोदी 2.26 बजे अपराह्न में पहुंचे. करीब 32 मिनट के अपने संबोधन में श्री मोदी ने अत्यधिक भीड़ जुटने को लेकर उसका जिक्र बार-बार किया. यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में जब कटिहार आये थे, उससे चार गुणा अधिक भीड़ आज की सभा में हुई है.
BREAKING NEWS
मोदी के निशाने पर रहे लालू-नीतीश व सोनिया
मोदी के निशाने पर रहे लालू-नीतीश व सोनिया अंदर के लिए फोटो संख्या-3 से 7 तक कैप्सन-प्रत्याशियों के साथ नरेंद्र मोदी व कुछ इस तरह उमड़ी भीड़.प्रतिनिधि, कटिहारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में सोनिया गांधी, नीतीश कुमार व लालू यादव निशाने पर रहे. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक तरफ जहां बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement