कटिहार : हसनगंज थाना क्षेत्र के हसनगंज हाइस्कूल मैदान के समीप रविवार को फील्ड में आराम कर रहे एक वृद्ध को बस ने कुचल दिया. इससे वृद्ध की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही हसनगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले के अनुसंधान में जुट गयी. वही बस को ग्रामीणों ने कब्जे में रखा है.
जानकारी के अनुसार बारसोई अनुमंडल के कचना ओपी निवासी अजहर आलम (60) पिता शामिद विश्वास अपने ससुराल हसनगंज गया हुआ था. वह घर के समीप हाइस्कूल के मैदान में रविवार को आराम कर रहा था. उसी क्रम में मैदान में बस घुमाने के क्रम में सोते अजहर को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों व स्थानीय लोगों के मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में अजहर ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अजहर का पुत्र मुस्ताख आलम कटिहार पहुंचा व नगर थाना पुलिस को बयान देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की जानकारी मिलते ही जदयू प्रत्याशी विजय सिंह सदर अस्पताल पहुंचे व अजहर की मौत पर दुख खेद जताया है. -भाजपा रैली की थी बस परिजनों ने आरोप लगाया कि जब वह मैदान में आराम कर रहे थे,
एक बस राजरथ बीआर1 पीए- 9503 जो भाजपा रैली को लेकर लोगों को कटिहार ले जाने के लिए हसनगंज गयी थी. हाइस्कूल मैदान में बस को घुमाने के चक्कर में वृद्ध बस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी.
घटना के संबंध में नगर थाना पुलिस परिजन का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल अजहर की मौत से कचना व मृतक के ससुराल में मातमी सन्नाटा पसर गया है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल हुआ जा रहा था.