बारसोई : महागंठबंधन के सहयोगी दल जदयू के उम्मीदवार निवर्तमान श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थित मतदाताओं द्वारा गुरुवार को निकाली गयी.
इस दौरान जदयू प्रत्याशी श्री गोस्वामी ने कहा कि मैं बारसोई व रामपुर की जनता का शुक्रगुजार हूं, जो मुझे इतना प्यार और समर्थन दे रहे हैं. वहीं श्री गोस्वामी दिन-रात जन संपर्क में लगे हुए हैं. लोगों के घर-घर जाकर उन्होंने क्षेत्र का विकास किया है. उसी विकास के नाम पर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं.