कटिहार : पांच नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन के द्वारा रन-फोर-वोट का आयोजन किया गया. रन फोर वोट के तहत इस मैराथन दौड़ की शुरुआत समाहरणालय परिसर से की गयी.
स्टेट आइकॉन व पद्मश्री श्रीमती संतोष यादव व जिला आइकॉन अंजूम आरा की मौजूदगी व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रन-फोर-वोट का आयोजन किया गया. समाहरणालय परिसर से यह मैराथन दौड़ विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए राजेंद्र स्टेडियम पहुंची. स्टेट आइकॉन व पद्मश्री पर्वतारोही श्रीमती संतोष यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक मजबूती के लिए लोगों को मतदान अवश्य करना चाहिए.
उन्होंने मतदाताओं से पांच नवंबर को होने वाले मतदान में हिस्सा लेने की अपील की. जिला आइकॉन अंजूम आरा ने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है. हर मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पांच नवंबर को अवश्य मतदान करें. मौके पर डीएम ने कहा कि मतदान के जरिये ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है.
भयमुक्त व बगैर प्रलोभन के पांच नवंबर को मतदान करने अपने मतदान केंद्रों पर जरूर पहुंचे. इस अवसर पर स्वीप कोषांग के प्रभारी सह श्रम अधीक्षक प्रशांत राहुल, डीपीआरओ अक्षय रंजन के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारी व करीब एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने रन-फोर-वोट में हिस्सा लिया.-रोड-शो के जरिये मतदान की अपीलराजेंद्र स्टेडियम में संबोधन के बाद मतदान के लिए शपथ दिलाया गया. इसके बाद शहर के कालीबाड़ी, बिनोदपुर सहित विभिन्न मार्गों पर रोड-शो के जरिये श्रीमती यादव व अंजूम आरा ने लोगों से मतदान करने की अपील की. इसके बाद यह जत्था कदवा रवाना हो गया. कदवा में स्टेट आइकॉन श्रीमती यादव, अंजूम आरा व अधिकारियों का जत्था ने कदवा में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों से मतदान करने की अपील की.