समाज को तोड़ने वाली शक्ति है महागंठबंधन : रघुवर दास महेश्वरी एकेडमी में भाजपा की चुनावी सभा का आयोजनफोटो-5 कैप्सन-लोगों का अभिवादन करते झारखंड के सीएम रघुवर दास व अन्य.प्रतिनिधि, कटिहार यह सिर्फ चुनाव या चुनाव की प्रचार नहीं अपितु दो विचारधारा की लड़ाई है. एक राष्ट्रवादी शक्तियां है जो राष्ट्र में सबका विकास व सबका साथ लेकर चल रही है, तो दूसरी ओर समाज को तोड़ने वाली शक्तियां है. इसका नाम महागंठबंधन है. उक्त बातें झारखंड के सीएम रघुवर दास ने महेश्वरी एकेडमी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा जिन्होंने विदेश में अपने देश का परचम लहराया है. आज विदेशी ताकतें भी भारत को एक शक्तिशाली देशों में तुलना करने लगे है. श्री दास ने कहा कि दस माह के कार्यकाल में श्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश का सम्मान विदेशों में जिस प्रकार बढ़ाया है वह बीते सरकार में किसी प्रधानमंत्री के कार्य काल में नहीं हुआ है. 1967 से 2015 तक झारखंड सीएम रघुवर दास ने कहा एनडीए के सरकार के 15 महीनों के कार्यकाल जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास बढ़ रहा है. इससे विपक्षियों में छटपटाहट सी छा गयी है. श्री दास ने कहा कि मैं उनलोगों से पूछना चाहता हूं कि 1967 से कांग्रेस की सरकार उसके पश्चात 10 लालू की सरकार तदोपरांत नीतीश की सरकार भी बिहार इतना पिछड़ा क्यों है. आज भी बिहार में बेरोजगारी है, बिहारी, दिल्ली सहित अन्य राज्यों की ओर पलायन कर रहे है, शिक्षा का स्तर गिरा है, उद्योग -धंधे , कल- कारखाने बंद है. आखिर इतने समय में बिहार का विकास क्यों नहीं हुआ. श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 15 माह में 7 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री ने जनधन योजना के तहत बैंक खाता से जोड़ा, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, समृद्धि विकास योजना सहित अन्य कई योजनाओं क्रियान्वयन कर रही है. जिसका लाभ लोग उठा रहे है.-भाजपा में वंशवाद नहींश्री दास ने कहा कि मेरे पिता टाटा कंपनी में मामूली से कर्मी थे. उसे उठाकर झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां वंशवाद नहीं है. झारखंड में एनडीए की सरकार बनते ही झारखंड में काफी विकास हुआ है. आज झारखंड विकास के मामलें देश में तीसरे पायदान पर है. -मेक इन इंडिया का दिया नाराचुनावी सभा में उत्तराखंड के सांसद सतपाल जी महाराज ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में एनडीए की केंद्र सरकार मेक इन इंडिया के तर्ज पर कार्य कर रही है, जिससे देश में बेरोजगारी कमेगी और भारत अपना उत्पादन स्वयं करेगा, जिससे देश में विकास होगा. स्थानीय विधायक सह भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बीते दस वर्षो से उसे कटिहार वासी लगातार चुनते आ रहे है. उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने क्षेत्र का विकास किया. पॉलटेकनिक कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज खोलवाने का कार्य किया है. सड़क को दुरूस्त किया है. मौके पर पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, विधान पार्षद सत्येद्र कुशवाहा, पूर्व एमएलसी राजवंशी सिंह, उत्तराखंड के समित अग्रवाल, अशोक चौधरी, प्रमोद महतो, प्रभाकर झा, निक्कू सिंह युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, विरेंद्र यादव, बबलू , छाया तिवारी, अमित चौबे, दिलीप सिंह सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
समाज को तोड़ने वाली शक्ति है महागंठबंधन : रघुवर दास
समाज को तोड़ने वाली शक्ति है महागंठबंधन : रघुवर दास महेश्वरी एकेडमी में भाजपा की चुनावी सभा का आयोजनफोटो-5 कैप्सन-लोगों का अभिवादन करते झारखंड के सीएम रघुवर दास व अन्य.प्रतिनिधि, कटिहार यह सिर्फ चुनाव या चुनाव की प्रचार नहीं अपितु दो विचारधारा की लड़ाई है. एक राष्ट्रवादी शक्तियां है जो राष्ट्र में सबका विकास व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement