वोट का करेंगे बहिष्कार तीन गांवों में जर्जर सड़क, विद्युत आपूर्ति को लेकर नाराज हैं लोग फोटो नं. 37 कैप्सन-वोट बहिष्कार का नारा लगाते ग्रामीण.प्रतिनिधि, कुरसेलाप्रखंड क्षेत्र के शाहपुरधर्मी पंचायत के चांयटोला, खेरवार टोला, शेरमारी के ग्रामीणों ने सड़क, बिजली मुद्दे को लेकर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. ग्रामीणों द्वारा गांवों में वोट बहिष्कार का बैनर लगा रखा गया है. सड़क बिजली की मांग पूरी नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं. तीन टोले के गांवों के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से फैसला लेकर मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है. मतदान का बहिष्कार करने वाले मतदाताओं की संख्या सोलह सौ के करीब है, जिसका मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांयटोला है. यहां अधिकतर आबादी निषाद समुदाय की है. शाहपुरधर्मी पंचायत अंतर्गत आने वाले खेरवार टोला, चांयटोला, शेरमारी टोला के गांव गंगा नदी किनारे दियारा क्षेत्र में बसा है. गांवों की सीमाएं भागलपुर जिले से मिली है. -सड़क, बिजली अहम मुद्दाग्रामीणों का कहना था कि तीनों गांवों का सड़क सुविधाओं के क्षेत्र में समुचित विकास नहीं हुआ है. जिससे यहां के ग्रामीणों को आवागमन की विषम कठिनाई झेलनी पड़ रही है. चांयटोला के ग्रामीण प्रमोद मंडल, बौधू मंडल, युगेश्वर मंडल, संतोष भगत, चंदन मंडल ने बताया कि गांव में मुख्यमंत्री योजना के तहत 717 मीटर सड़क का निर्माण होना था. योजना के संवेदक द्वारा लगभग दो सौ मीटर सड़क निर्माण कर छोड़ दिया गया. गांव से बाहर पुलिया बना कर सड़क निर्माण नहीं किया गया. जिससे गांव के लोगों को घुटने, कमर भर पानी पार कर विषम कठिनाइयों में आवागमन करना पड़ रहा है. आबादी के इन तीनों गांव में लगभग सात वर्ष पूर्व विद्युत आपूर्ति के लिए राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली के पोल गाड़े गये थे. जिस पर तार लगा कर विद्युत ट्रांसफार्मर आदि संसाधन से गांव वालों को बिजली की सुविधाएं नहीं मिल सकी. देश आजादी से आज तक गांवों के ग्रामीण बिजली सुविधा के लिए तरस रहे हैं. सरकार व प्रतिनिधियों ने उनके समस्याओं को दूर करने की सुधि नहीं ली है. इसलिए गांवों के ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया गया है. -मतदाता जागरूकता का नहीं है असरइन गांवों के आबादी में मतदाता जागरूकता का असर नहीं हैं. समस्याओं के आगे मतदाता मतदान के महत्व को नहीं समझ पा रहे हैं. मतदाताओं का कहना था कि सरकार जब उनकी समस्याएं दूर नहीं करती तो वह मत क्यों डाले. सरकार के लिए उनकी समस्याएं दूर करना असंभव कार्य नहीं है. बगल के रंगरा प्रखंड के चापर गांव में बिजली है, मगर उनके गांवों में बिजली नहीं जल रही है. -प्रत्याशियों का प्रचार कार्य नहींवोट बहिष्कार के निर्णय से प्रत्याशियों का इन गांवों में प्रचार कार्य व जन संपर्क अभियान नहीं हो रहा है. जानकारी की माने तो एक दल के नेता कार्यकर्ताओं को चांयटोला में ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा था. इस बात के फैलने से विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी इन गांवों में प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं.
BREAKING NEWS
वोट का करेंगे बहष्किार
वोट का करेंगे बहिष्कार तीन गांवों में जर्जर सड़क, विद्युत आपूर्ति को लेकर नाराज हैं लोग फोटो नं. 37 कैप्सन-वोट बहिष्कार का नारा लगाते ग्रामीण.प्रतिनिधि, कुरसेलाप्रखंड क्षेत्र के शाहपुरधर्मी पंचायत के चांयटोला, खेरवार टोला, शेरमारी के ग्रामीणों ने सड़क, बिजली मुद्दे को लेकर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. ग्रामीणों द्वारा गांवों में वोट बहिष्कार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement