27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रहा सरकारी योजना का लाभ

नहीं मिल रहा सरकारी योजना का लाभ फोटो नं. 32 कैप्सन-जिल्लत भरी जिंदगी जीता एक परिवार.प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड अंतर्गत चौकिया पहाड़पुर पंचायत के सोमवारी हाट स्थित हाट सेड एक महादलित परिवार करीब पंद्रह वर्षों से सुविधा विहीन व जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हो रहे हैं. इन्हें देखने वाला कोई नहीं है. बाढ़-बरसात के दिन […]

नहीं मिल रहा सरकारी योजना का लाभ फोटो नं. 32 कैप्सन-जिल्लत भरी जिंदगी जीता एक परिवार.प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड अंतर्गत चौकिया पहाड़पुर पंचायत के सोमवारी हाट स्थित हाट सेड एक महादलित परिवार करीब पंद्रह वर्षों से सुविधा विहीन व जिल्लत भरी जिंदगी जीने को विवश हो रहे हैं. इन्हें देखने वाला कोई नहीं है. बाढ़-बरसात के दिन में तो इन परिवारों पर मानो सामत ही आ जाती है. भवनहीन महादलित किसी तरह दो जून की रोटी के लिए बांस का दौरा, सूप आदि बुन कर जीविका चला रहा है. भवनहीन महादलित ओजित भगत ने बताया कि करीब पंद्रह वर्ष में पश्चिम बंगाल के मालदह जिला से अपने पत्नी रूपा देवी के व दो बच्चों के साथ इस स्थान पर आकर रहने लगे. यहां तक कि सरकारी योजना का लाभ भी मुझे नहीं मिलता है. मैं अपना नाम एवं पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए कई बार स्थानीय विकास मित्र से मिल कर बात की तथा फार्म भर कर दिया लेकिन अब तक मेरा नाम न तो वोटर लिस्ट में जुटा है, न ही सरकारी योजना का लाभ मुझे मिलता है. ज्ञात हो कि सरकार द्वारा महादलित को लाभान्वित करने के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजना चला रही है. इसके बावजूद भी पंद्रह वर्ष से गुजर-बसर करने वाले इस महादलित को सरकारी योजना का लाभ से वंचित रखा गया है. इसका जवाबदेही कौन होगा. सरकार या फिर स्थानीय प्रशासन, यह एक यक्ष्य प्रश्न बन कर रह गया है. -कहते हैं मुखियाचौकिया पहाड़पुर पंचायत के मुखिया कुणाल किशोर सिंह ने बताया कि उपरोक्त महादलित का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए कई बार फार्म भर कर दिया गया, लेकिन अब तक इनका नाम मतदाता सूची में नहीं चढ़ा है, जिस वजह से इन्हें सरकारी सेवा नहीं मिल पा रहा है. यह दुर्भाग्य की बातें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें