सिमराहा धार पर नहीं बना पुलचुनावी मुद्दा. जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं सैकड़ों लोगफोटो नं. 50 से 58 कैप्सन-नाव पर सवार होकर धार को पार करते लोग एवं आमलोगों की प्रतिक्रिया.प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के कांतनगर पंचायत का सिमराहा धार में पुल निर्माण नहीं होने, सड़क का निर्माण नहीं होने, बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं किये जाने के विरुद्ध गांव के तकरीबन 800 मतदाताओं ने मताधिकार का बहिष्कार करने का मन बनाया है. ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के क्रियाकलाप से काफी आक्रोशित हैं और इस बार वोट नहीं करने की ठानी है. बरारी विधानसभा क्षेत्र-68 के बूथ संख्या 125 सिमराहा कांतनगर गांव वासी सहित पूरे पंचायत के लोग विकास नहीं होने से नाराज हैं. ग्रामीणों में इस बात का खासा आक्रोश है कि सिर्फ चुनाव के दौरान वोट मांगने नेता गांव वासी को विकास का सब्ज बाग दिखा कर चले जाते हैं और जब विधायक या सांसद बनते हैं तो उन्हें यह बात ना गवार लगती है कि कभी किसी क्षेत्र में वादा भी किया था. सिमराहा धार पर पुलिया का निर्माण इतना आवश्यक है कि ग्रामीणों को बेटी की शादी या रिश्तेदारी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. काफी संख्या में गांव के ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि वर्तमान समस्या का हल नहीं किया गया है. चुनाव का वक्त आया है तो वोट की बात करते हैं. यदि गांव वासी आम जनता की परेशानी की चिंता ही नहीं किसी को तो वोट क्यों डाला जाय. ग्रामीण वोट बहिष्कार की तैयारी में जुटे हैं. -कहते हैं ग्रामीणग्रामीण अब्दुल मन्नान बताते हैं कि जनप्रतिनिधियों ने ठगने का काम किया है. एक पुलिया तक का निर्माण नहीं करा सके. मो शाहबुद्दीन ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों की समस्या की कोई चिंता नहीं है. एक दशक बाद भी पुल का निर्माण तक नहीं हो सका. सरपंच सनाउल्लाह बताते हैं कि प्रखंड मुख्यालय या स्वास्थ्य केंद्र तक जाना गांव की सड़कों से खतरे से खेलना है. मासोमुद्दीन कहते हैं जनप्रतिनिधियों ने ठगने का काम किया है. कांतनगर में विकास का काम किया ही नहीं गया है. सड़कें बदहाल है. मो नसीम कहते हैं जान पर खेल कर ग्रामीण सिमराहा धार नाव पर सवार होकर पार करते हैं. रिजाजुल हक क्रोधित हो बताते हैं कि विकास नहीं तो वोट नहीं. मो मोजीबूर रहमान बताते हैं कि कांतनगर पंचायत में आवागमन को सड़क जर्जर है. रोजाना दुर्घटना होती है. सिमराहा धार में नाव से पार करते वक्त नाव डूब जाता है, लेकिन हमारे जनप्रतिनिधि को इससे कोई मतलब नहीं है.
BREAKING NEWS
सिमराहा धार पर नहीं बना पुल
सिमराहा धार पर नहीं बना पुलचुनावी मुद्दा. जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं सैकड़ों लोगफोटो नं. 50 से 58 कैप्सन-नाव पर सवार होकर धार को पार करते लोग एवं आमलोगों की प्रतिक्रिया.प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के कांतनगर पंचायत का सिमराहा धार में पुल निर्माण नहीं होने, सड़क का निर्माण नहीं होने, बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement