कटिहार : विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी व उनके समर्थक अलग-अलग तरीके से मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं. यूं तो कटिहार जिले के सात विधानसभा सीटों पर पांच नवंबर को मतदान होना है, लेकिन चुनावी तपिश अभी से परवान चढ़ने लगा है. दशहरा के उत्साह के बीच प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों द्वारा सघन रूप से चलाये जा रहे जनसंपर्क अभियान से लोगों को चुनावी तपिश का एहसास होने लगा है.
प्रत्याशियों व उनके समर्थक सूचना तकनीक (आइटी) का उपयोग कर चुनाव प्रचार को हाइटेक बना दिया है. बिना प्रचार के हाइटेक बनने से हर तबका हैरत में हैं. साथ ही सोशल मीडिया का भरपुर उपयोग इस चुनाव में हो रहा है. मुख्य धारा की प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तुलना में प्रत्याशी व उनके समर्थक सोशल मीडिया के जरिये अपना संदेश लोगों तक पहुंचा रहे हैं. –
हाइटेक हुआ चुनाव प्रचारयूं तो र चुनाव में प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने जीत सुनिश्चित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहे हैं. आसन्न विधानसभा चुनाव में भी प्रमुख प्रत्याशी मतदाताओं को पटाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बार प्रत्याशी व उनके समर्थ क परंपरागत चुनाव प्रचार के रणनीति के अलावा सूचना तकनीक का सहारा लेकर प्रचार को हाइटेक कर दिया है. प्रत्याशी व उनके समर्थक किस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.
इसकी सूचना अब मतदाताओं व कार्यकर्ताओं को मोबाइल में वाइस रिकॉर्डिंग के जरिये पहले ही मिल जाती है. इसके अलावा एसएमएस व अन्य तरीके से भी प्रत्याशी व उनके समर्थक लोगों तक अपना संदेश पहुंचा रहा है.-सोशल मीडिया का भरपुर उपयोगभले ही चुनाव आयोग सोशल मीडिया के जरिये प्रचार करने वाली सामग्री का मोनिटरिंग करने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है, लेकिन उसका अनुपालन नहीं हो रहा है. सोशल मीडिया के जरिये प्रत्याशी व उनके समर्थक लोगों तक अपना संदेश पहुंचा रहे हैं. ताकि विरोधियों की कमियां व खामियां से भी अवगत करा रहे हैं.
सोशल मीडिया के तहत प्रत्याशी व उनके समर्थक खासकर वाट्सएप, फेसबुक आदि का अत्यधिक उपयोग कर रहे हैं. समय के साथ बदला प्रचार का तरीका विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर प्रमुख प्रत्याशी समय और परिस्थिति के साथ अपनी रणनीति में भी बदलाव कर रहे हैं. इन दिनों दशहरा का उमंग है.
ऐसे में प्रत्याशी व उनके समर्थक पूजा पंडाल व सार्वजनिक दुर्गा मंदिरों में जाकर न केवल माथा टेकते हैं, बल्कि लोगों से आशीर्वाद भी मांग रहे हैं. विभिन्न तरह के वाहनों में रथ का स्वरूप देकर प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं.