29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा-दार्जिलिंग सड़क नहीं हो सकी चौड़ी

गंगा-दार्जिलिंग सड़क नहीं हो सकी चौड़ी फोटो नं. 60 से 65 कैप्सन-सकरी सड़क व आमलोगों की प्रतिक्रिया. प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड क्षेत्र का मुख्य गंगा-दार्जिलिंग सड़क का दोहरीकरण का मामला अधर में रहने से आम लोगों को आवागमन व वाहन परिचालन में रोजाना कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. एकल सड़क होने के कारण रोजाना दुर्घटनाएं […]

गंगा-दार्जिलिंग सड़क नहीं हो सकी चौड़ी फोटो नं. 60 से 65 कैप्सन-सकरी सड़क व आमलोगों की प्रतिक्रिया. प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड क्षेत्र का मुख्य गंगा-दार्जिलिंग सड़क का दोहरीकरण का मामला अधर में रहने से आम लोगों को आवागमन व वाहन परिचालन में रोजाना कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. एकल सड़क होने के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है. वहीं दोनों ओर विस्थापितों का बसेरा बना हुआ है. बरारी विधानसभा का चुनाव पांच नवंबर को होना है. विधानसभा की आम जनता इस बार अपनी रोजाना की समस्या को बारीकी से देख कर ही वोट करने का मन बनाया है. बरारी प्रखंड का मुख्य मार्ग जीडी रोड जो काढ़ागोला गंगा तट से फुलवरिया होकर एनएच-31 में मिला है. कहा जाता है कि गंगा-दार्जिलिंग सड़क शेरशाह सुरी ने बंगाल विजय के दौरान बनवाया था, जो सड़क काढ़ागोला गंगा नदी से दार्जिलिंग तक मुख्य मार्ग के रूप में जाना जाता रहा. एनएच-31 का निर्माण के बाद भी इस सड़क का ऐतिहासिक महत्व नहीं घटा है. प्रखंड सहित आसपास के इलाकों की दो लाख आबादी का मुख्य मार्ग जो जिला मुख्यालय व प्रमंडल मुख्यालय से जोड़ता है. प्रखंड की जनता ने जीडी रोड का चौड़ीकरण की मांग कई बार जनप्रतिनिधि से की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. -कहते हैं ग्रामीणग्रामीण धर्मेंद्र राम कहते हैं जीडी रोड का चौड़ीकरण आम जनता के हित में है. जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं रहा इस ओर. राजीव कुमार यादव बताते हैं कि सड़क पतला है. इस पर एक वाहन का चलना मुश्किल है. इसका चौड़ीकरण करना जनहित में जरूरी है. राजकुमार महतो ने जीडी रोड का चौड़ीकरण गंगा नदी से फूलवरिया तक करने की जरूरत बताया. सुनील यादव कहते हैं कि ऐतिहासिक जीडी रोड चौड़ा बने तभी लोगों को मिलेगी राहत. अरुण कुमार पासवान ने आक्रोशित हो बताया कि दस फीट जीडी रोड पर पैदल या मोटर वाहन चलाना खतरे से भरा है. इसका चौड़ीकरण ही जनता को सुरक्षित कर सकता है. रोजाना जिला एवं प्रमंडलीय मुख्यालय को आम जनता का आना-जाना होता है. रोगी को उपचार के लिए ले जाना होता है. यदि सड़क पर एक वाहन का परिचालन हो रहा है और दूसरी वाहन आ जाये तो काफी परेशानी उठानी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें