23 को होगा प्रतिमा का विसर्जन डीएम व एसपी ने पर्व को लेकर की विधि व्यवस्था की समीक्षा, बोलेफोटो संख्या-2 कैप्सन-बैठक में उपस्थित डीएम व एसपी प्रतिनिधि, कटिहारदुर्गापूजा पंडालों की हर हाल में 23 अक्तूबर की मध्य रात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करना होगा, अन्यथा उसकी जिम्मेवारी संबंधित अनुमंडल के एसडीओ, एसडीपीओ तथा संबंधित थाना के थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें जिला डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने विकास भवन के सभागार में आयोजित संयुक्त बैठक में आदेश जारी करते हुए कहा. डीएम व एसपी ने कहा कि दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. -पूजा पंडाल में तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस बल डीएम ने कहा कि दुर्गापूजा को लेकर जिले में सभी मंदिर व पूजा पंडाल में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती भी की जायेगी. वहीं डीएम ने कहा कि पूजा व पंडाल वाले तथा महुर्रम कमेटी वाले अपने अपने कमेटी का वीडियोग्राफी कराकर जिला प्रशासन के सुपूर्द करेंगे. -अराजक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर बैठक में डीएम व एसपी ने जिलेवासी से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर किसी के द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है तो इसकी जानकारी शीघ्र ही संबंधित थाना को या अनुमंडल पदाधिकारी को दें. एसपी डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि अराजकतत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. विसर्जंन व तजिया जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन सजगडीएम संजय सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश पर ही मूर्ति विसर्जन व तजिया जुलूस निकाला जायेगा. संबंधित थाना से रूट चार्ट लेकर व संबंधित अनुमंडल् पदाधिकारी के आदेशोपरांत ही मूर्ति विसर्जन व तजिया जुलूस निकाली जायेगी.-शराब दुकान रहेगी बंदडीएम ने कहा कि हर हाल में 23 व 24 अक्तूबर को सरकारी सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी. उत्पाद अधीक्षक को उन्होंने इस संबंध में कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अगर संबंधित दुकानदार शराब दुकान के आसपास भी शराब बेचते देखे गये तो उनके दुकानों को सील कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
23 को होगा प्रतिमा का विसर्जन
23 को होगा प्रतिमा का विसर्जन डीएम व एसपी ने पर्व को लेकर की विधि व्यवस्था की समीक्षा, बोलेफोटो संख्या-2 कैप्सन-बैठक में उपस्थित डीएम व एसपी प्रतिनिधि, कटिहारदुर्गापूजा पंडालों की हर हाल में 23 अक्तूबर की मध्य रात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करना होगा, अन्यथा उसकी जिम्मेवारी संबंधित अनुमंडल के एसडीओ, एसडीपीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement