21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकली मतदाता जागरूकता रैली

निकली मतदाता जागरूकता रैली फोटो नं. 30 जागरूकता रैली में शामिल लोग.प्रतिनिधि, डंडखोराविधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित वार्ड आठ व नौ के आदिवासी, पररिया, खुर्द, सरमति, रखा टोला के मतदाताओं को वोट डालने के […]

निकली मतदाता जागरूकता रैली फोटो नं. 30 जागरूकता रैली में शामिल लोग.प्रतिनिधि, डंडखोराविधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित वार्ड आठ व नौ के आदिवासी, पररिया, खुर्द, सरमति, रखा टोला के मतदाताओं को वोट डालने के लिए तीन किलोमीटर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोरफर मतदान केंद्र 20 जाना पड़ता है. जबकि बड़ी समस्या गोरफर कालीघाट धार पानी के कारण 30 से 25 प्रतिशत मतदाता, बुजुर्ग, वृद्ध महिला तथा नि:शक्त वोट डालने से वंचित रह जाते हैं. -ये है मतदाताओं की समस्या90 वर्षीय मां बेचनी ने कहा कि गोरफर कालीघाट धार में पानी तथा दूरी की वजह से वोट वंचित रह जाते हैं. 70 वर्षीय कौशल्या देवी ने बतायी कि उक्त गांव प्राथमिक विद्यालय पररिया कला मौजूद है. सामाजिक कार्यकर्ता चितरंजन भारती उर्फ लट्टू ने बताया कि तत्कालीन डीएम को समस्या की लिखित जानकारी दी गयी. इसमें यह बताया गया कि अगर गांव में बूथ नहीं होगा तो विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे. 80 वर्षीय मो शांति ने बतायी कि गोरफर घाट एवं तीन किलोमीटर दूरी की वजह से वोट डालने से वंचित रहते हैं. पार्वती ने बताया कि ‘अबरी बारी नै जैबे वोट डाले, नेता एवं पदाधिकारी लोग बूथ के बारे में नै सोचै छैय’ बुजुर्ग महिला कैसे वोट डालतै. नि:शक्त जयप्रकाश वर्मा ने बताया मतदाता अपने गांव से गोरफर घाट के वजह से मतदान केंद्र की दूरी अधिक होने से अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह जाते हैं. सरमति वार्ड नौ के वार्ड सदस्य निरंज कुड़ैल ने बताया कि वहां जाने के लिए हमलोगों को पुल रहित काली धार पार कर जाना पड़ता है. बूथ की दूरी करीब तीन किलोमीटर है. यदि मतदाताओं को वोट डालने के लिए सहूलियत मिल जाये तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पररिया खूर्द में बूथ बना देने से मतदान के प्रतिशत बढ़ जायेगी. पररिया ग्रामीण विनोद राय ने कहा बड़ी समस्या यह है कि गोरफर घाट दूरी की वजह से बुजुर्ग एवं महिला वोट से वंचित रह जाते हैं. पररिया गांव की महिला रीतु वर्मा ने बताया कि सबसे अधिक महिला वोट में हिस्सा लेती हैं. यह बूथ पर करीब 800 वोटर हैं. अगर इसे प्राथमिक विद्यालय पररिया में बूथ बन जाय तो बूथ का प्रतिशत बढ़ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें