कटिहार : चुनावी आदर्श आचार संहिता के दौर में शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर कड़ाई से रोक लगने के बावजूद नगर में पार्किंग के अभाव के कारण जाम से लोगों को निजात नहीं मिली है.
शहर में पार्किंग नहीं होने के कारण दोपहिया वाहनों, व्यावसायिक छोटे वाहनों व ठेला आदि के दुकान के सामने खड़े रखे जाने के कारण खासकर मंगलबाजार, एमजी रोड, शहीद चौक, बाटा चौक आदि जगहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके कारण आम लोगों को बाजार में चलना परेशानी भरा होता है.
खासकर छात्र-छात्राओं, कोर्ट कचहरी जाने को आते-जाते समय शहीद चौक, जीआरपी चौक आदि महत्वपूर्ण चौकों पर जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है. यदि समय रहते जाम से निबटने का कोई ठोस उपाय प्रशासन एवं निगम द्वारा नहीं किया गया तो दुर्गापूजा, मुहर्रम व दीपावली पूजा के नजदीक आते-आते लोगों को बाजार में चलना मुश्किल होगा. वैसे समय में बाजार आने-जाने में काफी देर एवं कष्ट दायक साबित हो रहा है .