कटिहार : जीआरपी ने कटिहार प्लेटफार्म पर संदेहास्मद स्थिति में घुमते एक युगल जोड़ा से पूछताछ की, तो नाबालिग के साथ खड़ा युवक पुलिस को देख फरार हो गया. पुलिस को शक हुआ और उसने नाबालिग से पूछताछ की. जीआरपी ने नाबालिग के परिजनों का नंबर लेकर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी.
कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धन्नंजय कुमार ने बताया कि बीती रात चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफाॅर्म पर एक युगल जोड़ा को देखकर जीआरपी को संदेह हुआ. नाबालिग से पूछताछ करने के दौरान साथ में खड़ा युवक वहां से भाग निकला. नाबालिग को महिला पुलिस के संरक्षण में कटिहार जीआरपी स्टेशन लाया गया.
नाबालिग ने खुद को दिल्ली शकुलपुर निवासी थाना सुभाष पैलेस का बताया. नाबालिग के अपहरण को लेकर अपहृता के पिता राकेश कुमार ने दिल्ली सुभाष पैलेस थाना में अपहरण को लेकर सनाह भी दर्ज करायी है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है.