शपथ-पत्र से जानिये अपने प्रत्याशी को कटिहार. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा रहा है. नामांकन पत्र के साथ दिये जाने वाले शपथ पत्र के जरिये प्रत्याशियों के बारे में जानकारी भी मिल रही है. निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी देने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये हैं. इस बीच कदवा से एनसीपी प्रत्याशी हिमराज सिंह, बलरामपुर के भाकपा माले प्रत्याशी महबूब आलम, व प्राणपुर के निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री महेंद्र नारायण यादव के बारे में शपथ पत्र के आधार पर जानकारी दी जा रही है. हिमराज से अधिक उसकी पत्नी के पास है नकदीपूर्व मंत्री व कदवा से एनसीपी प्रत्याशी हिमराज सिंह ने नामांकन पत्र के साथ दिये गये शपथ पत्र के अनुसार उनके पास नकद 45 हजार रुपये है. जबकि उनके पत्नी के पास 55 हजार नकद है. हालांकि बैंक में जमा राशि में उनकी पत्नी के पास कम है. श्री सिंह के बैंक खाता में 4779 रुपया जमा है. जबकि उनके पत्नी के खाते में 33 सौ रुपया जमा है. श्री सिंह की पत्नी अपेक्षाकृत आभूषण की शौकीन हैं. श्री सिंह के पास पचास हजार रुपये मूल्य का बीस ग्राम आभूषण है. जबकि उनके पत्नी के पास एक लाख मूल्य का चालीस ग्राम का आभूषण है. श्री सिंह के बेटा के पास 78 हजार मूल्य का एक बाइक भी है. जबकि श्री सिंह के पास 55 लाख मूल्य के कृषि, गैर कृषि व आवासीय परिसंपत्ति है. जबकि पत्नी के पास 27 लाख 65 हजार की परिसंपत्ति है. श्री सिंह के विरुद्ध स्थानीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला लंबित है. श्री सिंह आरडीएस कॉलेज सालमारी से 1978 में इंटर किया है. महबूब के पास है स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिलबलरामपुर सीट से भाकपा मामले के प्रत्याशी महबूब आलम द्वारा नामांकन पत्र के साथ दिये गये शपथ-पत्र के अनुसार उनके पास 81 हजार रुपया नकद है. जबकि उनके पत्नी के पास 12 हजार रुपया नकदी है. श्री आलम के बैंक खाते में 22093 रुपया है. श्री आलम के पास स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल है. श्री आलम के विरुद्ध मारपीट, हत्या, हत्या के प्रयास, आचार संहिता उल्लंघन, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, आर्म्स एक्ट आदि के आरोप लगे हैं. अदालत में मामला विचाराधीन है. श्री आलम की पत्नी के पास 15 हजार रुपये के जेवरात हैं. वहीं श्री आलम के पास आठ लाख रुपये मूल्य के कृषि एवं आवासीय भूमि है. जबकि उनके पत्नी के पास बारह लाख मूल्य की परिसंपत्ति है.महेंद्र के पास है 22 हजार नकदीप्राणपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने वाले पूर्व मंत्री महेंद्र नारायण यादव के पास बाईस हजार नकदी है. जबकि उनके पत्नी के पास नौ हजार नकदी है. बैंक में उनके पत्नी के खाते में 212614 रुपया जमा है. श्री यादव के पास 5 लाख 72 हजार मूल्य के सुमो वाहन भी है. श्री यादव की पत्नी जेवरात के शौकीन है. उनके पास एक लाख पैंतीस हजार मूल्य के पचास ग्राम सोना व छह हजार मूल्य के सौ ग्राम चांदी के आभूषण है. श्री यादव के पास विभिन्न श्रेणी के 72 लाख मूल्य के भूमि हैं. जबकि उनकी पत्नी के पास 30 लाख मूल्य की भूमि है. हालांकि श्री यादव के उपर 4 लाख 11 हजार का बैंक ऋण भी है.
शपथ-पत्र से जानिये अपने प्रत्याशी को
शपथ-पत्र से जानिये अपने प्रत्याशी को कटिहार. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा रहा है. नामांकन पत्र के साथ दिये जाने वाले शपथ पत्र के जरिये प्रत्याशियों के बारे में जानकारी भी मिल रही है. निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी देने के लिए आवश्यक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement