कटिहार : तीन बच्चे का एक साथ डूबने से हुई मौत का आरोप मृतक बच्चे व उसके परिजन इसे प्रशासनिक चूक बता रहे हैं. घाट पर यह देख कर प्रतीत भी होता है
कि कहीं न कहीं स्थानीय लोगों के इस आरोप को भी खारिज नही किया जा सकता है. क्योंकि पूर्व भी इस घाट में मौत हो चूंकि है. इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से किसी प्रकार का बोर्ड या घेराबंदी नहीं की गयी है. समय पर इनके पास गोताखोर भी उपलब्ध नहीं होते हैं.