18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवरात्रा को लेकर लोगों

नवरात्रा को लेकर लोगों फोटो नं. 33 कैप्सन-मांग दुर्गा की प्रतिमा.प्रतिनिधि, कुरसेलाशारदीय नवरात्र पर क्षेत्र के लोग मां दुर्गा के पूजा-पाठ में जुट गये हैं. पाठ प्रवचन पूजा के आस्था भक्ति से दशहरा मंगलवार से प्रारंभ है. दुर्गापूजा पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिर सज-धज कर तैयार हो चुका है. मंदिरों में श्रद्धालुओं के पूजा के […]

नवरात्रा को लेकर लोगों फोटो नं. 33 कैप्सन-मांग दुर्गा की प्रतिमा.प्रतिनिधि, कुरसेलाशारदीय नवरात्र पर क्षेत्र के लोग मां दुर्गा के पूजा-पाठ में जुट गये हैं. पाठ प्रवचन पूजा के आस्था भक्ति से दशहरा मंगलवार से प्रारंभ है. दुर्गापूजा पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिर सज-धज कर तैयार हो चुका है. मंदिरों में श्रद्धालुओं के पूजा के लिए भीड़ शुरू हो चुकी है. दशहरा आयोजन पर मेला तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अयोध्यागंज बाजार के प्रसिद्ध सार्वजनिक वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर में रंग-रोगन व विविध ढंग से किये जा रहे हैं. मंदिर की कमेटी मंदिर के दुर्गापूजा आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय बने हुए हैं. मंदिर परिसर में उत्तर प्रदेश झांसी के रशिम शास्त्री के राम कथा प्रवचन में आस्था भक्ति रस का प्रवाह हो रहा है. प्रवचन श्रवण को लेकर संध्या से रात श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रहती है. इसी तरह नया चौक स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर पाठ पूजा से वातावरण भक्तिमय हो उठा है. मंदिर के हाट परिसर में मेला लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है. पूजा आयोजन मेला प्रबंधन के लिए आयोजक की ओर से कई कदम उठाये गये हैं. रेल स्टेशन कुरसेला के माल गोदाम परिसर में अवस्थित दुर्गा मंदिर में भी शारदीय नवरात्र का दुर्गा पूजा आस्था भक्ति भावों से प्रारंभ हो चुका है. विद्वजनों के दुर्गा पाठ व वेद मंत्रों से मंदिर गुंजायमान हो रहा है. यहां भी पूजा आयोजन और मेला तैयारी पर आयोजक सक्रिय बने हुए हैं. इसके अलावा अन्य दुर्गा मंदिरों और ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गापूजा अनुष्ठान कार्य आस्था भक्ति के साथ जारी है. उधर दुर्गापूजा में शांति व्यवस्था को लेकर थाना पुलिस सक्रिय हो चुकी है. नवरात्रा पूजा के प्रारंभ होते ही पुलिस ने विभिन्न मंदिरों में चौकसी बढ़ा दिया है. -मंदिरों के अलग प्रबंधनक्षेत्र में तीन प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर है. जिनमें कुरसेला नया चौक, अयोध्यागंज बाजार व रेल स्टेशन का माल गोदाम परिसर का दुर्गा मंदिर शामिल है. तीनों मंदिरों का अलग प्रबंधन व्यवस्था में दुर्गापूजा व मेला का आयोजन किया जाता है. नया चौक का दुर्गा मंदिर का पूजा मेला संचालन कार्य कुरसेला स्टेट के अधीनस्थ है. जिसकी व्यवस्थाएं स्टेट के हाथों पूरी होती है. अयोध्यागंज बाजार के प्रसिद्ध सार्वजनिक वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर मेला का प्रबंधन सार्वजनिक रूप से किया जाता है. मंदिर निर्माण से लेकर दुर्गा पूजा का आयोजन सार्वजनिक योगदान से आकर्षण का केंद्र बनता आया है. कुरसेला रेल स्टेशन के माल गोदाम का दुर्गा मंदिर का पूजा मेला का कार्य रेल कर्मियों व अन्य सहयोग से की जाती है. तीनों मंदिर कमोवेश आस्था के रूप में प्रसिद्ध है. -पूजा आयोजन में कमेटी का योगदानसार्वजनिक वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर अयोध्यागंज बाजार के पूजा आयोजन के संचालन व्यवस्था में गठित कमेटी सक्रिय योगदान निभा रहे हैं. मंदिर के पूजा आयोजन कमेटी के अध्यक्ष रतन कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष प्रो मदन लाल साह, सचिव श्रवण कुमार अग्रवाल, पूजा प्रभारी बाल्मिकी प्रसाद चौधरी, विनोद कुमार चौधरी, निर्माण प्रभारी अनंत कुमार जायसवाल, संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार झा, बिनोद साह, मेला प्रभारी युगल किशोर साह, शशांक शेखर झा, प्रबंधक रामदेव चौधरी, दिलीप कुमार चौधरी, सांस्कृतिक प्रभारी गोपाल जायसवाल, मनोज कुमार साह, रितेश कुमार, सजावट प्रभारी हीरालाल साह, सूचना प्रभारी नीरज राय, दिलीप कुमार साह, सदस्य राकेश रोशन, कैलाश साह, मनोज चौरसिया, चंदन ठाकुर, किशुन साह सहित अन्य सदस्य गणों द्वारा सक्रियता पूर्वक सराहनीय योगदान निभाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें