पूनम के पास बोलेरो, तो तौकीर के पास है नकद 74 हजार प्रतिनिधि, कटिहारविधानसभा चुनाव में प्राणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बने तौकीर आलम के पास नकदी के रूप में 74 हजार रुपया है, जबकि उनकी पत्नी के पास 43 हजार रुपया नकद है. वहीं नकदी के मामले में कोढ़ा की कांग्रेस प्रत्याशी पूनम कुमारी कमजोर हैं. उनके पास नकदी के रूप में कुछ भी नहीं है. अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के पास नामांकन पत्रों के साथ दाखिल शपथ पत्रों में इस आशय की जानकारी दी है. प्राणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी श्री आलम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमफील डिग्रीधारी हैं. उनके पास नकदी के अलावा बैंक में 1077 रुपया है. उसकी पत्नी के पास बैंक में एक हजार रुपया जमा है. वहीं 30 हजार का एलआइसी भी है. श्री आलम के पास आभूषणों में 36 ग्राम गोल्ड है. इसकी कीमत नब्बे हजार बतायी गयी है. उनकी पत्नी के पास 170 ग्राम गोल्ड व 950 ग्राम चांदी का जेवरात है, जिसकी कीमत 3.45 लाख है. श्री आलम के पास 12 लाख की कृषि योग्य भूमि व आठ लाख की व्यावसायिक भूमि है. पच्चीस लाख का आवासीय भवन भी है. उनके उपर विभिन्न बैंकों से 12.9 लाख करीब ऋण भी है. हालांकि उनके पास कोई वाहन नहीं है और न ही उनपर किसी तरह का मुकदमा लंबित है. इसी तरह सोमवार को कोढ़ा से नामांकन दाखिल करने वाली कांग्रेस प्रत्याशी पूनम कुमारी के पास दो लाख का आवासीय भवन है. उनके पास आठ लाख की कीमत वाली बोलेरो भी है. 2.10 लाख का जेवरात भी पूनम के पास है. उन पर स्थानीय न्यायिक दंडाधिकारी आरके झा के अदालत में सीए 3028/13 के तहत मामला लंबित है.
BREAKING NEWS
पूनम के पास बोलेरो, तो तौकीर के पास है नकद 74 हजार
पूनम के पास बोलेरो, तो तौकीर के पास है नकद 74 हजार प्रतिनिधि, कटिहारविधानसभा चुनाव में प्राणपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बने तौकीर आलम के पास नकदी के रूप में 74 हजार रुपया है, जबकि उनकी पत्नी के पास 43 हजार रुपया नकद है. वहीं नकदी के मामले में कोढ़ा की कांग्रेस प्रत्याशी पूनम कुमारी कमजोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement