आबादपुर : दुर्गापूजा व मुहर्रम के दौरान क्षेत्र में शांति व सौहार्द कायम रखने के लिए बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाने के प्रांगण में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें पुलिस पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों के द्वारा उपद्रवियों व शराबियों पर विशेष नजर रखने की बात कही गयी. एएसआइ रामबाबू सिंह ने हर […]
आबादपुर : दुर्गापूजा व मुहर्रम के दौरान क्षेत्र में शांति व सौहार्द कायम रखने के लिए बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाने के प्रांगण में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई.
इसमें पुलिस पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों के द्वारा उपद्रवियों व शराबियों पर विशेष नजर रखने की बात कही गयी. एएसआइ रामबाबू सिंह ने हर प्रकार की परिस्थिति में पुलिस की तत्परता का भरोसा दिया तथा उपस्थित लोगों से उपद्रवियों की सूचना देने का आग्रह किया.
मौके पर जहरूल इस्लाम, सपन साह, वरुण घोष, मो हनीफ, मो मुश्ताक आलम, मुखिया हकिमुद्दीन, समर कुमार घोष, मो ईमरान अली, मधुसुदन चौधरी, मो यासीन, मो इस्तियाक खान व दिलीप कुमार ओझा शामिल थे.