सड़कों पर नहीं दिखता वाहन
कटिहार : बिहार विधान सभा चुनाव की पहली चरण की मतदान आज होनी है जिसके लिए कटिहार से कई छोटी बड़ी वाहनों को चुनाव में भेजा गया है.
जिस कारण शहर के सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. अधिकांशत: बस व अन्य वाहनों को परिवहन पदाधिकारी पूर्व ही जब्त कर ली है. छोटे वाहनों की भी धर-पकड़ जारी है, जिससे सड़कों पर वाहनों का परिचालन कम हो रहा है और सड़कें सुनसान दिखती है.