साफ-सुथरे प्रत्याशी को करेंगे वोट फोटो नं. 32 से 35 कैप्सन-कहते हैं लोग प्रतिनिधि, आबादपुरबलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अपना-अपना उम्मीदवार घोषित किये जाने व उम्मीदवारी को लेकर राजनीतिक परिदृश्य साफ हो जाने से उक्त विधानसभा अंतर्गत आबादपुर क्षेत्र में इन दिनों चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रत्याशियों के चयन को लेकर उक्त इलाके के सभी चौक-चौराहों में आम जनता के बीच गहन मंथन व तर्क-वितर्क का दौर जारी है. सही प्रत्याशी चुनने के लिए मतदाता जहां उम्मीदवारों की कर्मठता, तत्परता, विकास की छवि, संघर्षशीलता को माप-तौल रहे हैं. वहीं मतदाताओं द्वारा इस बार गहन मंथन करके ही वोट डालने की बात कही जा रही है. प्रभात खबर द्वारा आम लोगों को राय जानने की कोशिश पर मतदाताओं ने अपना अलग-अलग नजरिया प्रस्तुत किया तथा उस आधार पर वोट देने की बात कही. इस संबंध में शिक्षाविद मो हामीदूर रहमान का कहना है कि उम्मीदवार स्वच्छ छवि का एवं विकास करने वाला होना चाहिए. वहीं दंशीया टोला निवासी व सर्राफ व्यवसायी विजय कुमार साह का कहना है कि हमे ऐसा नेता चाहिए, जो चुनाव जीतने के बाद भी जन-जन से जुड़ा रहे तथा सबों को साथ लेकर चले. मामले में ग्वालटोली निवासी रिजवानुल्लाह कासमी की चाहत है कि उम्मीदवार ऐसा होना चाहिए जो क्षेत्र की समस्या विधानसभा में जोरदार ढंग से उठा सके व उसे दुरुस्त करने का प्रयास करें. वहीं इस संबंध में काजी टोला निवासी काजी जुबेर आलम का कहना है कि उम्मीदवार कर्मठ एवं जात-पात की राजनीति से दूर का होना चाहिए. मामले में बलदियागाछी निवासी मो मुसलीम उर्फ मुन्ना का कहना है कि हमें ऐसा प्रतिनिधि चाहिए, जो बलरामपुर विधानसभा के कोने-कोने में व सुदूर देहाती इलाके में भी विकास की रोशनी फैलाये तथा जो आम जनता के बीच रह कर उसका दर्द बांटे.
BREAKING NEWS
साफ-सुथरे प्रत्याशी को करेंगे वोट
साफ-सुथरे प्रत्याशी को करेंगे वोट फोटो नं. 32 से 35 कैप्सन-कहते हैं लोग प्रतिनिधि, आबादपुरबलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अपना-अपना उम्मीदवार घोषित किये जाने व उम्मीदवारी को लेकर राजनीतिक परिदृश्य साफ हो जाने से उक्त विधानसभा अंतर्गत आबादपुर क्षेत्र में इन दिनों चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रत्याशियों के चयन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement