कोढ़ाभारत : तिब्बत सीमा पुलिस कैंप में परीक्षा देने पहुंचे कई अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित होने से आक्रोशित होकर राष्ट्रीय राज मार्ग 31 को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया.
सड़क जाम होने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इससे घंटों तक आवागमन एनएच 31 पर ठप रहा. आमलोगों व राहगीरों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मालूम हो कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के चेथरियापीर चौक स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस 48 वीं वाहिनी में रविवार को सेना में बहाली को लेकर जांच परीक्षा का आयोजन किया गया था.
जिसमें अभ्यर्थी को सुबह 8.45 से 10 बजे तक कैंप में प्रवेश करने की अनुमति दिया गया था. समय बीत जाने के बाद दर्जनों अभ्यर्थी लेट से पहुंचने पर परीक्षा में बैठने से वंचित रह गये. जिस बात को लेकर दर्जनों अभ्यर्थी आक्रोशित होकर एनएच-31 को जाम कर दिया.
घटना की सूचना पाकर अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार एवं कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा आक्रोशित अभ्यर्थी को समझा-बुझा कर जाम तोड़वाया. आक्रोशित लोगों ने सड़क मार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया था. स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंच जाम को तोड़वाने में सहयोग किया तथा यातायात बहाल किया जा सका.