महिला को डायन बता पीट-पीट कर मार डाला फोटो नं. 30,31 कैप्सन-पीडि़त परिवार दहशत में, शव को बरामद करने के लिए नाव का सहारा लेते -फलका थाना क्षेत्र के भरसिया पंचायत के मोहम्मदनगर कौआ टोल की घटना-देवर व उसके पुत्रों ने गांव वालों के सामने दिया घटना को अंजाम-हत्या कर शव को नदी में फेंका, अब तक शव बरामद नहीं-पुलिस ने पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को किया गिरफ्तारप्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के भरसिया पंचायत के मोहम्मदनगर कौआ टोल में सगे तीन देवर व उनके दो पुत्रों ने महिला संजीता मुर्मू को डायन बता कर गांव वालों के सामने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने शव को बोरे में बांध कर बरंडी नदी के कौआ टोल धार में फेंक दिया. यही नहीं आरोपियों ने संजीता के पति को भी लाठी से सिर पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. यह घटना गुरुवार की शाम की है. संजीता के पति डोमन मुर्मू ने जख्मी हालत में ही फलका थाना पहुंच कर थाना अध्यक्ष एसएस दास को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार डोमन मुर्मू ने पुलिस को बताया कि बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी तालामोय की मौत 6 नवंबर को डिलिवरी के दौरान हो गयी थी. इन लोगों का कहना था कि उसकी पत्नी संजीता पत्नी डायन है. उसने जादू से तालामोय को मार दिया है. गांव वाले व उसके तीनों भाइयों भुतनी मुर्मू, बड़कू मुर्मू व गंगा मुर्मू ने संजीता को पकड़ कर तालामोय को जिंदा करने के लिए कहा. इसके बाद उनलोगों ने संजीता के साथ मारपीट व जबरन जादू चलाने को कहा, लेकिन वह जिंदा नहीं हो सका. गुरुवार को जब उसका भतीजा ठेमका मुर्मू, जपको मुर्मू पंजाब से घर आया, तो संजीता को डायन कहते हुए गांव के लोगों के सामने लाठी-डंडो से पीटने लगा. वह जब संजीता को बचाने गया, तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की. उन लोगों ने संजीता को इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी व गांव वाले तमाशाबीन बन कर देखता रहे. इसके बाद सभी आरोपियों ने मिल कर शव को बोरे बांध नदी में फेंक दिया. इसके बाद डोमन मुर्मू ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर डीएसपी लाल बाबू यादव, कोढ़ा इंस्पेक्टर बीएन सिंह, पोठिया ओपी अध्यक्ष, फलका थाना अध्यक्ष एसएस दास घटनास्थल पर पहुंचे व मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की. पुलिस ने घटना में संलिप्त पांचों आरोपियों भुतनी मुर्मू, बड़कू मुर्मू, गंगा मुर्मू, ठेमका मुर्मू व जपकू मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, पुलिस व गोताखोरों ने रात भर शव की बरामदगी के लिए खोजबीन की, लेकिन शव का कहीं पता नहीं अब तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि, पांचों आरोपियों ने हत्या करने की बात पुलिस के सामने कबूल कर ली है.
BREAKING NEWS
महिला को डायन बता पीट-पीट कर मार डाला
महिला को डायन बता पीट-पीट कर मार डाला फोटो नं. 30,31 कैप्सन-पीडि़त परिवार दहशत में, शव को बरामद करने के लिए नाव का सहारा लेते -फलका थाना क्षेत्र के भरसिया पंचायत के मोहम्मदनगर कौआ टोल की घटना-देवर व उसके पुत्रों ने गांव वालों के सामने दिया घटना को अंजाम-हत्या कर शव को नदी में फेंका, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement