29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन जांच : 13 लाख रुपये मिले

डंडखोरा : विधानसभा चुनाव को लेकर डंडखोरा थाना पुलिस द्वारा थाना के समीप कटिहार-सोनैली मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान सोनैली (कदवा) से कटिहार जा रहे बोलेरो गाड़ी (संख्या बीअर-11जी-0166) से 13 लाख रुपये मिले. राशि मिलने पर सअनि श्री सिंह ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम के मिहिर कुमार व अली […]

डंडखोरा : विधानसभा चुनाव को लेकर डंडखोरा थाना पुलिस द्वारा थाना के समीप कटिहार-सोनैली मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान सोनैली (कदवा) से कटिहार जा रहे बोलेरो गाड़ी (संख्या बीअर-11जी-0166) से 13 लाख रुपये मिले.

राशि मिलने पर सअनि श्री सिंह ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम के मिहिर कुमार व अली शेर खान को सूचना दी. सूचना मिलने पर एफएस टीम के लोग थाना पहुंचे तथा जांच-पड़ताल शुरू की. पूछताछ के क्रम में बोलेरो पर सवार सुकुमार, बढ़ई व शोनचित कौर ने अपने को बंधन बैंक का प्रबंधक व कैशियर बताया.

इन लोगों ने कहा कि कदवा में बंधन बैंक का नया शाखा खुला है तथा वहीं से यह राशि लेकर कटिहार स्थित बंधन बैंक जा रहे हैं. इस बीच सूचना पर बीडीओ अकिल अंजूम भी पहुंचे. अधिकारियों ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी व आयकर विभाग को दे दी है. आयकर विभाग के पदाधिकारी कुमार ब्रजेश, एसके आनंद ने थाना पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है. समाचार प्रेषण तक राशि को लेकर पूछताछ व जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें