29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात सीट के लिए अधिसूचना जारी

कटिहार : जिले के सात विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण के तहत पांच नवंबर को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, […]

कटिहार : जिले के सात विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण के तहत पांच नवंबर को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी.

समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आज से ही सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

15 अक्तूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे, जबकि 16 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी. अभ्यर्थी 19 अक्तूबर के तीन बजे अपराह्न तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. पांच नवंबर को जिले के 1682 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जायेगा. वहीं आठ नवंबर को तीनगछिया स्थिति बाजार समिति में मतगणना होगी.

12 नवंबर को चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. -बारसोई में होगा कदवा का नामांकनकदवा विधानसभा क्षेत्र का नामांकन पत्र बारसोई अनुमंडल मुख्यालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर के कार्यालय कक्ष में दाखिल किया जायेगा. जबकि बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र का नामांकन पत्र अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई सह निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में दाखिल किया जायेगा.

कटिहार विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार के कार्यालय कक्ष, प्राणपुर के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष, बरारी के लिए अनुमंडल कार्यालय कटिहार परिसर स्थिति निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता के कार्यालय कक्ष, कोढ़ा के लिए समाहरणालय स्थिति अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय तथा मनिहारी के लिए निर्वाची पदाधिकारी मनिहारी के कार्यालय कक्ष में अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

उन्होंने कहा कि सात विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1682 मतदान केंद्रों पर 1776856 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. -दियारा क्षेत्र पर रहेगी विशेष नजरपत्रकारों के सवाल पर डीएम ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र व गंगा-कोशी-महानंदा के दियारा क्षेत्र पर विशेष चौकसी रहेगी.

जिला प्रशासन हर बिंदू पर नजर रखे हुए हैं. जरूरत पड़ने पर नाव एवं घुड़सवारी से भी गश्ती किया जायेगा. चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन हर मुकम्मल तैयारी में जुटी हुई है. -3200 लोगों पर 107 की तहत कार्रवाईसंवाददाताओं से बातचीत करते हुए डीएम ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी रोकने व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में 3200 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. 32 लोगों के आग्नेयास्त्र की अनुज्ञप्ति रद्द की गयी है. आग्नेयास्त्र की जांच भी की जा रही है तथा सात प्रतिशत आग्नेयास्त्र को जमा करने का निर्देश दिया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 76 लोगों पर सीसीए-3 के तहत कार्रवाई के प्रस्ताव है.

जिसमें से 39 पर सीसीए-3 का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. सीसीए लगाये गये लोगों को हर रोज थाना में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है. -17 बूथ के बदलने का प्रस्तावडीएम ने बताया कि विभिन्न कारणों से मनिहारी, कदवा, बलरामपुर, कोढ़ा एवं बरारी विधानसभा के 17 मतदान केंद्रों को बदलने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा गया है. ऐसे मतदान केंद्रों को निर्वाचन आयोग से अनुमोदित होने के बाद सार्वजनिक कर दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों पर कटाव का खतरा था, जबकि कुछ मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा व भवन का कमी था. जिसके वजह से मतदान केंद्र बदलने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा गया है.मतदाता व मतदान केंद्र की स्थितिविधानसभा क्षेत्र पुरुष मतदाता – महिला मतदाता – अन्य – कुल – मतदान केंद्र की संख्याकटिहार 129031 – 1129679 – 11 – 242009 – 234कदवा 130050 – 114272 – 11 – 244333 – 231 बलरामपुर 158619 – 138919 – 14 – 297552 – 285 प्राणपुर 138504 – 123714 – 23 – 262241 – 253 मनिहारी 131629 – 115566 – 10 – 247205 – 235 बरारी 126119 – 110363 – 07 – 236489 – 221कोढ़ा 127698 – 119325 – 04 – 247027 – 223 कुल 941650 – 835126 – 80 -1776856 -1682

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें