मनिहारी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी की ओर से मतदाता जागरूकता रैली शहर में निकाली गयी. मतदाता जागरूकता रैली में अस्पताल कर्मी व आशा कर्मी ने भाग लिया. मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया.
मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिपिक पवन कुमार आदि मौजूद थे. वहीं समग्र विकास फाउंडेशन की ओर से आजमपुरगोला व मेंदनीपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
फाउंडेशन के सचिव हमीदा आदर्श मध्य विद्यालय आजमपुर गोला के शिक्षक एवं बच्चे जागरूकता रैली में भाग लिये. मतदाता जागरूकता रैली आजमपुर गोला, पाल टोला, यादव टोला, अल्पसंख्यक टोला, मेंदनीपुर तक निकाली गयी. जिसमें मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गयी.
मौके पर फाउंडेशन के मंसूर आलम, हेमचंद्र सिंह, अमीर अख्तर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक हन्ना हेंब्रम, सीआरसी समन्वयक शांता राय, शिक्षिका पूर्णिमा, शिक्षक जयकृष्ण, नरेंद्र कुमार, आयुष कुमार, श्यामदेव, नागमणि आदि मौजूद थे. वहीं स्वयंसेवी संस्था नई किरण के द्वारा भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर संस्था के सचिव मनोज कुमार गुप्ता मौजूद थे.