डंडखोरा: नेताजी! कई गांवों में नहीं है पहुंच पथफोटो संख्या-50 से 59 कैप्सन-जमा पानी के बीच से आवागमन करते हैं लोग, लोगों की प्रतिक्रिया-आवागमन में होती है परेशानी प्रतिनिधि, डंडखोराआजादी के छह दशक बीत जाने के बावजूद डंडखोरा प्रखंड का कई गांव विकास से अछूता है. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी तथा उसके समर्थक मतदाताओं को रिझाने का सिलसिला शुरू कर दिया है. लेकिन प्रत्याशियों तथा उनके समर्थक के पास मतदाताओं के सवालों का जवाब नहीं है. सरकार व जनप्रतिनिधियों के तमाम विकास योजनाओं का हकीकत डंडखोरा प्रखंड का गोरफर, काली धार, कसमा धार एवं पहाड़पुर धार सहित कई क्षेत्रों में आज भी लोगों के आवागमन का साधन चचरी पुल ही है. आजादी के छह दशक बाद यह काली धार, कसमा धार, चचरी पुल मौजूद व्यवस्था को न केवल चिढ़ाती है बल्कि आजादी के बाद हुए विकास दावों की पोल खोलने के लिए काफी है. प्रखंड एवं पंचायत, मुख्य सड़क को जोड़ती है. गोरफर काली धार, कसमा धार, पहाड़पुर धार पर पुल निर्माण को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन का सरकार एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट किया गया लेकिन आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुआ. पुल निर्माण नहीं होने की वजह से क्षेत्र के लोग भीतर-भीतर सुलग रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमलोग इस बात पर विमर्श कर रहे हैं चुनाव में वोट का बहिष्कार कर सकते हैं. कहते हैं लोगगोरफर के गोविंद कुमार ने कहा कि किस बात को लेकर हमलोग वोट करेंगे. चुनाव में नेता वोट लेकर चले जाते हैं. हमलोग बरसात के दिनों में प्रखंड मुख्यालय जाना मुश्किल हो जाता है. इस पर कभी ध्यान नहीं दिया जाता. डॉ कृष्णानंद सिंह ने कहा कि हर बार यही कहा जाता है कि अब यहां पुल बनाने के लिए सर्वे का काम होने वाला है. टेंडर हो गया है लेकिन वर्षों से यह सब कुछ सुन रहे हैं. लेकिन आज तक यथावत स्थिति है. स्थानीय निवासी राज कुमार मिश्र ने कहा कि गोरफर काली धार, कसमा धार पर पुल निर्माण हो जाने से बिहार-बंगाल राज्य जुट जायेगा. किसान नकुल मंडल ने कहा कि किसानों को फसल विक्रय के लिए बाजार का एक विकल्प मिल जायेगा. व्यवसायी लक्ष्मी साह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त पुल निर्माण हो जाने से व्यवसाय बढ़ेगा. सामाजिक कार्यकर्ता चितरंजन भारती उर्फ लड्डू ने कहा वर्तमान सांसद तारिक अनवर, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, जिला पदाधिकारी से भी कई बार पुल निर्माण से संबंधित लिखित पत्र दिया लेकिन जस के तस रह गया. उपमुखिया अरविंद पोद्दार ने कहा कि नेता लोग वोट को अपना अधिकार समझते हैं. इसी चुनाव में उसे पता चलेगा कि पुल नहीं बनाने को क्या सजा होती है. छात्र भीम कुमार पोद्दार ने कहा कि नेता दिखावा कर वोट लेते हैं. जीतने के बाद वो भूल जाते हैं, हम तो नोट का इस्तेमाल करेंगे. गोपाल सिंह कहा कि इस पुल के बन जाने से दो प्रखंड एवं बंगाल राज्य की संस्कृति भी जुड़ जायेगी. सुबोध मंडल ने कहा कि कदवा तथा बारसोई मुख्य सड़क जुट जायेगी. किसान किसुन लाल पोद्दार ने कहा कि पहाड़पुर काली धार, कसमा धार बड़ा मुद्दा है. स्थानीय कपिल पोद्दार ने कहा कि हर नेता सिर्फ ठगने का काम करते हैं. चुनाव का समय आता है तथा यह कर देंगे, वह कर देंगे कह कर वोट ले लेते हैं. लेकिन कुछ नहीं होता है. वहीं गोरफर गांव के त्रिवेणी पोद्दार ने कहा कि जो करेगा क्षेत्र का विकास वहीं होगा हमारा विधायक.
BREAKING NEWS
डंडखोरा: नेताजी! कई गांवों में नहीं है पहुंच पथ
डंडखोरा: नेताजी! कई गांवों में नहीं है पहुंच पथफोटो संख्या-50 से 59 कैप्सन-जमा पानी के बीच से आवागमन करते हैं लोग, लोगों की प्रतिक्रिया-आवागमन में होती है परेशानी प्रतिनिधि, डंडखोराआजादी के छह दशक बीत जाने के बावजूद डंडखोरा प्रखंड का कई गांव विकास से अछूता है. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी तथा उसके समर्थक मतदाताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement