बरारी : नया प्राथमिक विद्यालय कठौतिया में मध्याह्न भोजन एक माह से बंद है. इसके कारण पठन-पाठन की व्यवस्था चरमरा गयी है.
विद्यालय में नामांकित 180 में मात्र 15 बच्चे मंगलवार को उपस्थित पाये गये. ग्रामीणों ने विद्यालय को अव्यवस्था का कई आरोप लगाया है.
प्रखंड का नया प्राथमिक विद्यालय नया टोला कठौतिया में अव्यवस्था का माहौल व्याप्त है. विद्यालय में मध्यान भोजन बंद पाया गया. विद्यालय के कमरे में मात्र 15 बच्चे उपस्थित पाये गये. विद्यालय में एक माह से मध्यान भोजन बंद है. इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने दी.
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्थानीय है और प्रभावशाली है. इसलिए कोई सामने आना नहीं चाहता है. विद्यालय में शिक्षक पांच पदस्थापित हैं. एक मातृत्व अवकाश में है और कभी एक तो कभी दो शिक्षक ही विद्यालय में आते हैं.
ऐसे में सरकार की योजना का लाभ बच्चों तक कैसे पहुंच सकता है. प्रभारी प्रधानाध्यापक फहमीदा खातून एवं शिक्षिका पुष्पा देवी विद्यालय में उपस्थित थी. प्रभारी हेड ने बताया कि मध्यान भोजन एक माह से बंद है. एक-दो दिनों में चालू किया जायेगा. जबकि दो शिक्षक अनुपस्थित थे और विद्यालय में उपस्थित कक्षा 1-5 में कुल 15 बच्चे ही उपस्थित थे. जबकि नामांकित बच्चे 180 हैं. यह विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठौतिया में चल रहा है. बीइओ कुमारी शशिकला से पूछने पर बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी.