कटिहार/फलका : प्रखंड के गोपालपट्टी बहियार में किसानों के धान के बाली में दाना नहीं होने से किसान हताश व परेशान हैं. धान की फसल तो काफी जोरदार लगी है, लेकिन बाली में एक भी दाना नहीं है.
इससे इलाके की किसान काफी चिंतित हैं. किसानों को अब समझ में नहीं आ रहा है कि अब करें तो क्या करें. इस क्षेत्र के किसानों को आंधी व तूफान ने पहले ही मक्का एवं केला के फसल को बरबाद कर कमर तोड़ दी है.
यहां के किसानों को धान पर आसरा था, उसमें भी दाना नहीं आया. इससे यहां के किसान खून की आंसू बहाने पर मजबूर है. किसान बैंक से कर्ज लेकर खेती किया था, वह भी चौपट हो गया.
अब उन्हें डर सताने लगा बैंक का कर्ज कैसे अदा किया जायेगा. सोहथा उत्तरी पंचायत के गोपालपट्टी घाट के अमरेश मंडल ने अपने एक एकड़ खेत में बैंक से कर्ज लेकर धान लगाया था, लेकिन धान के बाली में एक भी दाना नहीं है. धान का फसल देखने में जोरदार है, लेकिन दाना नदारद है.