21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन धराये, 20 हजार जुर्माना

स्वच्छता अभियान के तहत कटिहार रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने के आरोप में दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. आरपीएफ कमांडेट ने कार्रवाई करते हुए सभी से करीब 20 हजार रुपये जुर्माना के तौर पर वसूला. कटिहार : आरपीएफ कमांंडेट मोहम्मद साकिब के निर्देश पर मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ ने […]

स्वच्छता अभियान के तहत कटिहार रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने के आरोप में दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया.

आरपीएफ कमांडेट ने कार्रवाई करते हुए सभी से करीब 20 हजार रुपये जुर्माना के तौर पर वसूला.

कटिहार : आरपीएफ कमांंडेट मोहम्मद साकिब के निर्देश पर मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया.
इस दौरान दो दर्जन रेल यात्रियों को प्लेटफार्म पर गंदगी फैलाने पर आरपीएफ ने हिरासत में लिया. इन यात्रियों से 20 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है. सनद हो कि स्वच्छ भारत का जो सपना देश के प्रधानमंत्री ने देखा है, कटिहार रेल मंडल के कटिहार स्टेशन कहीं न कहीं इस अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान दे रहा है.
जिले से ही राज्य व राज्य से देश स्वच्छ होगा. मंगलवार को आरपीएफ कमांडेट के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर इंद्रासन सिंह ने आरपीएफ अधिकारी व कर्मियों के साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया.
इस दौरान प्लेटफार्म पर पान या गुटका खाकर यत्र -तत्र थूकने वाले, धुम्रपान करने वाले, नास्ता या खाना खाकर समान प्लेटफार्म पर फेकने वाले व बिना किसी काम के प्लेटफार्म पर घूमने वाले सहित वेंडर को हिरासत में लेकर पुलिस ने उससे तकरीबन 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला.
आरपीएफ कमांडेट ने पदभार ग्रहण करने के बाद भी इस प्रकार का अभियान चला रखा है, जिससे आजतक रेलवे को लाखों रुपये का राजस्व का फायदा हो रहा है साथ ही प्लेटफार्म भी साफ दिखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें