21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की मौत, एक घायल

एनएच-31 पर रविवार ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कुरसेला : सीमा क्षेत्र ओवरब्रिज के समीप एनएच-31 पर रविवार के अहले सुबह ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गयी, […]

एनएच-31 पर रविवार ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कुरसेला : सीमा क्षेत्र ओवरब्रिज के समीप एनएच-31 पर रविवार के अहले सुबह ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया.
दुर्घटना नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा ओपी क्षेत्र में हुई. रंगरा ओपी पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी पर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया भेज दिया है. घायल का उपचार पीएचसी कुरसेला में किया जा रहा था. घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.
जानकारी के अनुासर बाल किशोर सहनी (35) व जितेंद्र सहनी (26) कुरसेला थाना क्षेत्र के नया टोला तीनधरिया गांव के निवासी हैं. नया टोला तीनधरिया से दोनों बाइक से मछली खरीद के लिए तीनटेंगा जा रहे थे.
इसी बीच ओवर ब्रिज के समीप नवगछिया की ओर से आ रहे केला लदे ट्रैक्टर से बाइक का आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर में दोनों बाइक सवार मछुआरे गंभीर रूप से घायल हो गये. उपचार के लिए कुरसेला पीएचसी लाने के क्रम में दोनों घायल में बाल किशोर ने रास्ते में दम तोड़ दिया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर पर बीआर-10जी-3311 नंबर अंकित बताया गया है.
रंगरा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. घटना की जानकारी पर पंचायत के मुखिया पति बरुण मंडल, उपमुखिया पंकज सहनी, निषाद नेता कैलाश सहनी पीएचसी कुरसेला पहुंच कर घायल के स्थिति से अवगत हुए.
मुखिया लूसी देवी द्वारा दुर्घटना परिजनों को कबीर अंत्योष्ठि योजना के तहत पंद्रह सौ रुपये दिये जाने की बात कही गयी. निषाद नेता श्री सहनी ने मौत पर गहरा दुख जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें