बरारी : प्रखंड क्षेत्रों में बकरीद शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. ईद उल अजहा पर्व के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के मुसलिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह में सुबह नमाज अदा की.
इस दाैरान लोगों ने भी सुरक्षा व्यवस्था में मदद की. क्षेत्र के सुखासन ईदगाह, वैसागोविंदपुर के अनारकली ईदगाह, मोहनाचांदपुर ईदगाह, दुर्गापुर ईदगाह, काबर ईदगाह, रानीचक ईदगाह, शिशिया ईदगाह, लक्ष्मीपुर ईदगाह, सकरैली बरारी चमड़ा गोदाम ईदगाह, बारीनगर, मरघीया, मौलनाचक, राजापाखड़, कांतनगर, बरैटा, कठौतिया, सूजापुर, सिक्कट, उत्तरी एवं दक्षिणी भंडारतल, बकिया सुखाय सहित ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को मुबारकबाद देते दिखे.
बकरीद के मौके पर दावत की व्यवस्था भी की गयी. प्रशासन की ओर से बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, थानाध्यक्ष नरेश कुमार, सेमापुर ओपी प्रभारी अमित कुमार, अनि कृष्णा प्रसाद सिंह, बीके मांझी, रामनाथ भगत, सत्येंद्र सिंह सहित सुरक्षा बल तैनात रहे.