प्रतिनिधि : अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में जल-जमाव होने के कारण पूरा बाजार कीचड़मय हो गया हे.
फलपट्टी से लेकर मछली पट्टी, चावल पट्टी आदि स्थानों पर पूरा कीचड़मय हो गया है. बाजार में जल-जमाव के कारण दुकानदार सहित बाजार करने वालों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि प्रखंड में कुल चौदह पंचायत है. चौदह पंचायत में से कुछ पंचायतों में ग्रामीण हाट लगता है. इस हाट में लोगों की रोजमर्रे की सभी वस्तु प्राप्त नहीं होती है.
ग्रामीण हाट-बाजारों में जरूरत के सभी सामान उपलब्ध होने के कारण ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय स्थित अमदाबाद बाजार रोजमर्रे की वस्तु की खरीददारी करने के लिए आना पड़ता है. जहां अमदाबाद बाजार में कीचड़मय होने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.