21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण विभाग के कार्यालय पर अपराधियों ने किया हमला

कटिहार : भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण विभाग में शुक्रवार की रात एक दर्जन अपराधियों ने धावा बोल दिया. इस दौरान तैनात सुरक्षाकर्मी व अपराधियों के बीच गोलीबारी भी हुई. अपराधियों की गोली से एक गार्ड घायल हो गया. एक अन्य गार्ड की बंदूक छीन कर अपराधी फरार हो गये. हमले की सूचना के बाद पहुंची […]

कटिहार : भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण विभाग में शुक्रवार की रात एक दर्जन अपराधियों ने धावा बोल दिया. इस दौरान तैनात सुरक्षाकर्मी व अपराधियों के बीच गोलीबारी भी हुई. अपराधियों की गोली से एक गार्ड घायल हो गया. एक अन्य गार्ड की बंदूक छीन कर अपराधी फरार हो गये. हमले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पास के झाड़ी से छीनी गयी बंदूक बरामद की है.
घायल गार्ड के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. घायल सुरक्षा गार्ड की मानें, तो जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी भी घायल हुआ है. इसे उसके साथ अपने साथ लेकर भाग गये. पुलिस का मानना है कि यह हमला सुरक्षाकर्मियों की हथियार लूटने के लिए किया गया है, लेकिन सीमावर्ती इलाका होने के कारण आंतकी हमले से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. जांच जारी है. फिलहाल इस मामले में किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इधर हमले की सूचना के बाद खुफिया एजेंसी भी सक्रिय हो गयी है.
क्या थी घटना : जानकारी के अनुसार कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा से महज ही कुछ दूरी पर स्थित विमान पतन प्राधिकार विभाग के कार्यालय में एक दर्जन की संख्या में अपराधी पहुंचे. सुरक्षा में तैनात गार्ड जगदीश मंडल की नजर अपराधियों पर पड़ी, तो जगदीश ने रुकने को कहा. अपराधी नहीं रुके और आगे बढ़ने लगे. इसके बाद जगदीश ने गोली चलायी.
गोली एक अपराधी को लगी. इसके बाद अपराधियों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. बताया जाता है दोनों तरफ से एक दर्जन राउंड फायरिंग हुई. गोलीबारी के बीच कुछ अपराधी गार्ड जगदीश के पास पहुंच गये और उसके साथ मारपीट करने लगे.
उसकी बंदूक लेकर भागने लगे. इसी दौरान साथी गार्ड ज्योतिष ने फायरिंग फिर शुरू कर दी, तो अपराधी भाग निकले. अपराधी जगदीश की बंदूक भी अपने साथ ले गये, जो बाद में पास स्थित झाड़ी में मिला. सुरक्षा गार्ड ने इस बात की जानकारी अपने वरीय अधिकारी को दी. घटना की जानकारी मिलते ही विमान पतन प्राधिकार विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय थाना को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही प्रभारी मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जांच की.
घायल गार्ड के बयान पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गार्ड से मिली जानकारी के अनुसार उसने जो अपराधी पर गोली फायर किया था संभवत: गोली उसके पांव में लगी थी, जिसे दूसरे अपराधियों ने उसे उठाकर अपने साथ ले गया.
कहते हैं एसपी
एसपी छत्रनील सिंह ने कहा कि अब तक की जांच में किसी भी तरह की आतंकी घटना की बात सामने नहीं आयी है. उन्होंने खुद भी घटनास्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली है.
डीवीओआर रूम के साथ किसी प्रकार की छेड़खानी अपराधियों ने नहीं की और न ही उसके रूम को खोलने का प्रयास किया. ऐसे में लगता है कि अपराधी किसी अन्य मकसद से पहुंचे थे. ऐसी संभावना है कि अपराधी हथियार लूटने के लिए आये थे. फिलहाल जांच जारी है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें