Advertisement
महिला चिकित्सक से दुष्कर्म
आजमनगर (कटिहार): एक महिला चिकित्सक के शारीरिक मानसिक प्रताड़ना व शोषण की शिकार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सालमारी ओपी व बलिया बेलौन थाना क्षेत्र की है. इस संबंध में पीड़ित चिकित्सक ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया. कोर्ट के आदेश पर आजमनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. […]
आजमनगर (कटिहार): एक महिला चिकित्सक के शारीरिक मानसिक प्रताड़ना व शोषण की शिकार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सालमारी ओपी व बलिया बेलौन थाना क्षेत्र की है. इस संबंध में पीड़ित चिकित्सक ने न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया. कोर्ट के आदेश पर आजमनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. परिवाद पत्र पीड़िता द्वारा बैजु रहमान व दो अन्य पर दायर करायी है.
यहां चलती थी क्लिनिक
कुछ दिन पूर्व पीड़ित चिकित्सक सालमारी सेंट्रल बैंक के सामने निजी क्लिनिक का संचालन करती थी. जहां दवा दुकानदार बैजू रहमान के साथ दवा दुकान में उनकी हिस्सेदारी थी. पैसे जब भी मांगती थी तो विवाद करता था. पीड़िता के अनुसार एक दिन पैसे लेने को मुङो बलिया बेलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने घर आलापोखड़ बुलाया. जहां घर बैजुर अकेला था. मौके का फायदा उठा कर घर में चिकित्सक को बंधक बना कर उनके साथ शारीरिक शोषण किया गया. मानसिक प्रताड़ना भी दी. इस दौरान जब महिला चिकित्सक बेहोश हो गयी. उसे इलाज के लिए केएमसीएस पहुंचाया गया था. किसी पहचान वालों ने चिकित्सक को बेसुध देख उनके घर वालों को सूचना देकर जानकारी दी थी.
जिस्म पर थे कई निशान
पीड़िता ने बताया कि बेहोशी से पूर्व जिस्म पर कोई निशान नहीं था. होश आने पर देखा कि कई निशान शरीर पर है. पीड़िता ने आशंका जतायी है कि उनके जिस्म पर सिगरेट से निशान दिये गये हैं. ऐसे कई निशान हैं.
प्रमाण पत्रों की चोरी
पीड़िता ने बैजुर पर चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र चोरी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में पीड़िता ने बैजुर को तीन लाख रुपये दिये थे. उनके साथ बैजुर ने विश्वासघात किया है. उन्होंने पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले में नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement