23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दियारा का आतंक मोहन गिरफ्तार

कटिहार: दियारा का कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी को कटिहार पुलिस ने बुधवार को मुंगेर जिला के जमालपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया है. जानकारी के अनुसार कटिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा का कुख्यात मोहन ठाकुर मुंगेर के […]

कटिहार: दियारा का कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी को कटिहार पुलिस ने बुधवार को मुंगेर जिला के जमालपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार कटिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा का कुख्यात मोहन ठाकुर मुंगेर के जमालपुर में है. जानकारी मिलते ही एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर मनिहारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजन कु मार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मुंगेर जिला के जमालपुर में छापेमारी की और कुख्यात को दबोच लिया. मालूम हो कि मनिहारी थाना क्षेत्र के महियारपुर निवासी मोहन ठाकुर को दियारा का आतंक कहा जाता था.

इसके विरुद्ध बिहार के कटिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में लूट व हत्या के दर्जनों मामले में दर्ज थे और पुलिस को इसकी तलाश थी. बीते दिन पूर्व झारखंड के साहेबगंज में मोहन ठाकुर के विरुद्ध लूटपाट व दुष्कर्म का मामला भी दर्ज हुआ था. जिले के मनिहारी, अमदाबाद सहित अन्य थाना में भी लूट व हत्या के आठ मामले में पुलिस को कुख्यात की तलाश थी. वहीं झारखंड के साहेबगंज, महाराजपुर, भागलपुर जिले के पीरपैंती सहित अन्य थानों में लूट व हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज है.

नेपाल में भी आपराधिक घटना में मोहन था वांछित

कुख्यात मोहन ठाकुर अंतरराष्ट्रीय देश नेपाल में भी आपराधिक घटना को अंजाम दिया है, जिसे लेकर नेपाल में भी इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है. वहीं मोहन ठाकुर के भाई बासकी ठाकुर पिछले दिनों चोरी के मामले में जेल में बंद है.

गिरोह का सरगना था मोहन

दियारा क्षेत्रों में काला सोना के नाम से मसहूर कलाई फसल की लूट व किसानों के साथ मारपीट, गोली बारी, फसल लूटने सहित हत्या व रेप के भी आरोपी है. कुख्यात मोहन ठाकुर गिरोह का सरगना था. वह स्वयं गिरोह को संचालित करता था. वह भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर दियारा में रह कर घटना को अंजाम दिया करता था.

घटना को अंजाम देकर गंगा नदी पार कर लेता

कुख्यात झारखंड में घटना को अंजाम देकर बिहार आ जाता और इस ओर घटना को अंजाम देकर गंगा पार हो जाता था. कटिहार के मनिहारी, अमदाबाद, बिहार के भागलपुर जिला का पीरपैंती, बारखरपुर सहित अन्य दियारा में कुख्यात मोहन ठाकुर के नाम से किसानों में भय का माहौल व्याप्त रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें