डंडखोरा, प्रखंड मुख्यालय के समीप उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला में बुधवार को 267 छात्र-छात्राओं के बीच 1.99 लाख की छात्रवृत्ति राशि वितरित की गयी. वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सूरज कुमार साह ने छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति राशि बांटा.
मौके पर प्रमुख श्री साह ने कहा कि सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति दी जाती है. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजने से न केवल बच्चों के शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा बल्कि शैक्षणिक वातावरण भी बनेगा.
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुकुमार सिंह ने बताया कि आज छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति की राशि वितरित की गयी है. इसके बाद पोशाक की राशि वितरित की जायेगी. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष किरण देवी, सचिव सुजैना देवी, लीलाकांत महतो, नरेश ठाकुर, शिक्षक मनोज जयसवाल, शिक्षिका ज्योतिजया, ज्योति कुमारी, नीलम कुमारी, कुमारी सुलोचना, रूपा कुमारी, सबा तरन्नुम, अर्चना कुमारी सहित बड़े संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे.